Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवोदय की तर्ज पर बनेंगे अल्पसंख्यक कल्याण विद्यालय : गयुरुल हसन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jun 2019 06:23 AM (IST)

    राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने दावा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में हज करने जाने वाले मुस्लिमों की तादाद बढ़ी है। इससे पहले उन्होंने द ...और पढ़ें

    Hero Image
    नवोदय की तर्ज पर बनेंगे अल्पसंख्यक कल्याण विद्यालय : गयुरुल हसन

    बिजनौर, जेएनएन : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गयुरुल हसन ने कहा कि अल्पसंख्यकों के शैक्षिक उन्नयन के लिए नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर देशभर में 100 अल्पसंख्यक कल्याण विद्यालय खोले जाएंगे। केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए पांच हजार करोड़ रुपये के बजट से कई कल्याणकारी योजनाएं चालू की हैं। शिक्षा और जागरूकता के अभाव में मुस्लिम तबका इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरगाह ए औलिया नजफे हिद जोगीरम्पुरी पहुंचे सैयद गयुरुल हसन ने रविवार को प्रेस वार्ता में कहा कि नई रोशनी योजना में अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं के उत्थान के लिए काम किया जाएगा। नया सवेरा योजना में कोचिग के अभाव में सिविल सर्विस में जाने से वंचित होने वाले युवा वर्ग के लिए निश्शुल्क कोचिग होगी। नई मंजिल योजना में कक्षा पांच व आठ के बाद स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को दोबारा स्कूल ले जाया जाएगा। केंद्र सरकार ने पांच वर्षो में पांच करोड़ अल्पसंख्यक बच्चों को छात्रवृत्ति देने का वादा किया है।

    गयुरुल हसन ने कहा कि मुसलमानों की अजीज पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। अन्य राजनीतिक दलों ने अब तक मुसलमानों को भ्रमित किया हुआ था। केंद्र सरकार की उपलब्धियों और भाजपा की नीतियों को देखकर अब मुसलमानों का रुख भाजपा की ओर हुआ है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में हज को जाने वाले मुस्लिमों की तादाद बढ़ी है। इससे पहले उन्होंने दरगाह कमेटी के प्रशासक कैसर अली बाकरी के साथ दरगाह की जियारत कर चादर चढ़ाई और मातमी मजलिस में शिरकत की।