Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दें योजनाओं की जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2022 08:18 PM (IST)

    दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता एवं अपात्र को इन योजनाओं के लाभ से वंचित रखने के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दी जानी जरूरी है।

    Hero Image
    क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दें योजनाओं की जानकारी

    बिजनौर, जागरण संवाददाता। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता एवं अपात्र को इन योजनाओं के लाभ से वंचित रखने के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दी जानी जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की इस मंशा को परवान चढ़ाने के लिए सोमवार को विकास भवन में आयोजित कार्यशाला में सीडीओ केपी सिंह ने विकास से संबंधित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सरकार की जनकल्याण एवं जनहित में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी क्षेत्र पंचायत जनप्रतिनिधियों को दें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहें और न ही कोई अपात्र व्यक्ति अवैध रूप से लाभान्वित होने पाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का पूर्ण रूप से निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त कार्यशाला बुलाई गई है, ताकि इन योजनाओं के स्वरूप एवं प्रवृत्ति, उनके संचालन एवं क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की जा सके।

    कार्यशाला में पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, पशुधन विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण, उद्यान विभाग आदि विभागों के अधिकारियों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यशाला में परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, सभी ब्लाक प्रमुख, विकास से जुड़े विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीडीओ कार्यालयों में तैनात अवर अभियंता, लेखाकार एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।