Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: भाई के निकाह में आई युवती दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ हुई फरार, बिजनौर पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

भाई की बारात में आई युवती दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ फरार। आरोप है कि दोपहर में धामपुर थाना क्षेत्र के गांव मिलक का निवासी युवक राजेश वहां पहुंचा और उसकी 19 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। काफी देर बाद युवती की तलाश की तो उसके फरार होने के संबंध में जानकारी हुई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

By Rahul Shyam Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 15 May 2024 01:48 PM (IST)
Hero Image
Bijnor News: निकाह में पहुंची युवती युवक के साथ फरार।

संवाद सूत्र, जागरण शेरकोट/नूरपुर/बिजनौर। थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने भाई की बारात में आई मुस्लिम संप्रदाय की 19 वर्षीय युवती समारोह के बीच ही हिंदू संप्रदाय के युवक के साथ फरार हो गई। युवती के पिता ने आरोपित के स्वजन से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

स्योहारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शेरकोट पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती सात मई को उसके बेटे का निकाह था। उसकी बारात शेरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी। गांव के मैरिज हाल में निकाह का कार्यक्रम चल रहा था। 

पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले

युवती के पिता का आरोप है कि उसने युवक के स्वजन से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी। मामला अलग-अलग संप्रदाय का होने के चलते पुलिस ने आरोपित युवक राजेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर पहचान करके युवक की तलाश की जा रही है, जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar: दूसरे निकाह के लिए दूल्हा बना था शाैहर, पहली पत्नी पहुंची और फिर...मेहंदी वाले हाथाें में लगी हथकड़ी!

ये भी पढ़ेंः बदायूं में एक जायरीन ने सुनाई आपबीती तो सामने आई राहत मिस्त्री की हैवानियत; बड़े दरगाह पर चादर बेचने वाला नोंचता है लड़कियों के जिस्म

युवती को ले गया युवक

नूरपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर ले गया। किशोरी के पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रविवार की रात स्योहारा के गांव पैतिया निवासी एक युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए किशोरी के पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है।