Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही और होमगार्ड से भिड़े बदमाश, दो पकड़े

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 11:49 PM (IST)

    सिपाही और होमगार्ड से भिड़े बदमाश दो पकड़े

    Hero Image
    सिपाही और होमगार्ड से भिड़े बदमाश, दो पकड़े

    सिपाही और होमगार्ड से भिड़े बदमाश, दो पकड़े

    बिजनौर, जेएनएन। बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार रात गश्त कर रहे सिपाही और होमगार्ड पर हमला कर दिया। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया लिया, जबकि एक फरार हो गया। उनके पास से तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई है। नगीना देहात थाने में तैनात सिपाही बालिस्टर और होमगार्ड वीर सिंह गुरुवार रात क्षेत्र में फैंटम से गश्त कर रहे थे। गांव भोगली के पास उन्हें बिना नंबर की एक बाइक पर तीन युवक दिखाई दिए। पुलिसकर्मियों ने बाइक को रोक लिया। पूछताछ करने पर बाइक सवार बदमाश पुलिसकर्मियों से उलझ गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया, जबकि एक भाग गया। घायल सिपाही और होमगार्ड का प्राथमिक उपचार कराया गया। पकड़ा गया बदमाश साजन पुत्र पप्पू निवासी गांव करौली थाना मंडावली और अतुल निवासी गांव काजीवाला थाना नगीना है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसओ रविंद्र भाटी ने बताया कि आरोपितों के पास से एक तमंचा और अवैध बाइक बरामद हुई। तीनों लूट के इरादे से यहां आए थे। पकड़े गए बदमाशों के पर चोरी और जानलेवा हमले के मुकदमे दर्ज हैं। तीनों वारदात के इरादे से निकले हुए थे। उन्होंने कई घटनाएं कबूल की है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें