Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इस बार गंगा में...', DM जसजीत कौर ने मीटिंग में सुना दिया फरमान; मूर्ति विसर्जित के लिए रहेगी ये व्यवस्था

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:48 PM (IST)

    डीएम जसजीत कौर ने गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए गंगा में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाई है। मूर्ति विसर्जन के लिए गंगा किनारे गड्ढा खुदवाकर गंगाजल भरा जाएगा। प्रदूषण फैलाने पर कार्यवाही होगी। थैलेसीमिया पीड़ितों को मुफ्त रक्त देने के निर्देश दिए गए हैं आनाकानी पर सख्त कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    इस बार गंगा में विसर्जित नही हाेगी मूर्ति :डीएम

    जागरण संवाददाता, बिजनाैर। डीएम जसजीत काैर कलक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को हुई बैठक में कहा कि गंगा का प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए इस बार गंगा में मूर्ति विसर्जित नहीं होने दी जाएगी, बल्कि मूर्ति विर्सजित करने के लिए गंगा घाट पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक बड़ा गड्ढा खुदवाकर उसमें गंगा जल भरवा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मूर्ति बनाने में प्रायः केमिकल युक्त मिट्टी एवं सामग्री का प्रयोग किया जाता है, जो जलीय जीवन के लिए हानिकारक होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी निकायाें के अधिशासी अधिकारियों काे निर्देशित किया है कि गंगा किनारे अलग से एक बड़ा गद्दा खुदवा कर उसे गंगाजल से भरवाने के साथ उस स्थान का सौंदर्यकरण भी कराएं।

    उन्होंने कहा कि गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन करने अथवा किसी भी प्रकार से उसमें प्रदूषण फैलाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

    उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि वह पंचायत राज अधिकारी से संपर्क कर गठित टीमों के सदस्यों को ट्रेनिंग दिलाने का कराए। वहीं इन टीमों में स्वयंसेवी वन मित्रों को भी शामिल करें, तो गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरे लगाए जा सके। पंचायत राज अधिकारी निर्देशित किया गया कि वह गुलदार प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल गांव के बाहर और पवेश मार्गों पर सोलर सर्च लाइटें लगवाए।

    वहीं उन्होंने गंगा घाट पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था और जर्जर शौचालय की मरम्मत कराए जाने आैर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा कैंपों को लगाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ पूर्ण बोरा, उपायुक्त मनरेगा आरबी यादव, डीपीअारआे रिजवान अहमद समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

    थैलीसीमियां पीड़ितों को तत्काल रक्त देेने के निर्देश

    डीएमअ जसजीत कौर ने सभी ब्लड बैंक संचालकों को निर्देशित किया कि यदि उनके पास कोई थैलीसीमिया रोगी आता है, तत्काल उसे निश्शुल्क रक्त उपलब्ध कराए। यदि किसी ब्लड बैंक द्वारा उक्त मरीजों को रक्त देने में आनाकानी की जाती है अथवा रक्त दाता की मांग की जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त की जाएगी।

    उन्होंने सीएमओ निर्देशित किया कि वह जनपद में थैलीसीमिया रोगियों के कार्ड बनवाएं और सभी ब्लड बैंक को भी सूचित करें कि वह पीड़ितों काे रक्त देने से मना न करें। थैलीसीमिया रोगों के उपचार के लिए एक विशेष दिन भी निर्धारित करनें और फिल्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराए जाने की हिदायत दी।

    बैठक में एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह,एएसपी नगर संजीव वाजपेई, सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी एवं थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।