Gallantry Medal: शातिर आदित्य राणा का एनकाउंटर करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री मेडल
Gallantry Medal - स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री मेडल दिया जाएगा। इनमें एक निरीक्षक एक दारोगा और तीन मुख्य आरक्षी है। इन पांचों पुलिसकर्मियों की टीम ने क्षेत्र के कुख्यात ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा को मुठभेड़ में ढेर करने वाली टीम के पांच पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गैलेंट्री मेडल दिया जाएगा। इनमें एक निरीक्षक, एक दारोगा और तीन मुख्य आरक्षी है।
शातिर अपराधी था आदित्य राणा
स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राणा नंगला निवासी आदित्य राणा शातिर अपराधी था। आदित्य अप्रैल 2022 में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। फरारी के दौरान डीजीपी ने ढाई लाख के इनाम की घोषणा की थी। 11 अप्रैल 2023 में पुलिस को लांबा खेड़ा गांव के पास आदित्य राणा की सूचना मिली थी।
थाना प्रभारी राजीव चौधरी और स्वाट प्रभारी जयवीर सिंह टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचे और घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान आदित्य राणा मार गिराया। मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुख्यात आदित्य पर करीब 43 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज थे। इनमें 6 हत्या, 13 लूट समेत फिरौती, धमकी आदि के मुकदमे शामिल थे।
मुठभेड़ में शामिल रहे स्योहारा के तत्कालीन थाना प्रभारी राजीव चौधरी, तत्कालीन स्वाट व सर्विलांस प्रभारी जयवीर सिंह, मुख्य आरक्षी अरुण कुमार रईस अहमद और अजय कुमार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति की ओर से गैलेंट्री पदक दिया जाएगा। राजीव चौधरी प्रभारी निरीक्षक ठाकुरद्वारा और जयवीर सिंह एसटीएफ मेरठ में तैनात है। अरुण कुमार बढ़ापुर के बिजनौर थाने में तैनात हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।