Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा नेता मोहम्मद एहसान व शादाब के शवों को दफनाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 06:19 AM (IST)

    नजीबाबाद(बिजनौर) 24 घंटे के कोहराम के बाद बसपा नेता मोहम्मद एहसान और मोहम्मद शादाब के शवों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। मंगलवार को शार्प शूटरों ने जौह ...और पढ़ें

    Hero Image
    बसपा नेता मोहम्मद एहसान व शादाब के शवों को दफनाया

    नजीबाबाद(बिजनौर)

    24 घंटे के कोहराम के बाद बसपा नेता मोहम्मद एहसान और मोहम्मद शादाब के शवों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। मंगलवार को शार्प शूटरों ने जौहर की नमाज के बाद हाजी एहसान और शादाब को गोलियों से छलनी कर दिया था और बुधवार को जौहर की नमाज के बाद दोनों के शवों को दफना दिया गया। इस दौरान कई राजनीतिक हस्तियां, नामचीन लोग और नजीबाबाद समेत जनपद के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमार्टम के बाद बुधवार तड़के दोनों के शव उनके आवास पर पहुंचे, तो परिवार में कोहराम मच गया। शवों को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। घंटों मातम के बाद दोपहर जामा मस्जिद पर जौहर की नमाज अदा करने के बाद जनाजे की नमाज पढ़ी गई। इसके बाद हाजी एहसान और शादाब के शवों को गढ़ी स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। जनाजे में नगीना सांसद गिरीशचंद, नजीबाबाद विधायक तसलीम अहमद, पूर्व चेयरमैन मुअज्जम खां, बिजनौर चेयरमैन शमशाद अंसारी, नहटौर चेयरमैन राजा अंसारी, बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा, शेख मोहम्मद आबिद, गौहर इकबाल, शेरबाज पठान, इंजी मनोहरलाल, इंजी मुअज्जम खां, खुर्शीद आलम, महमूद कुरैशी, कलवा शेख मंसूरी समेत कई राजनीतिक शख्सियतें और जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से गणमान्य लोग और सैकड़ों शहरवासी शामिल हुए। जनाजे में भारी भीड़ को देखते हुए जनाजे के रास्ते पर और शहर के प्रमुख चौराहों व स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा।