Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा आठ के विद्यार्थियों को दी विदाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 23 Mar 2022 10:44 PM (IST)

    महावीर बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में आठवी के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

    Hero Image
    कक्षा आठ के विद्यार्थियों को दी विदाई

    बिजनौर, जेएनएन।। महावीर बाल विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कक्षा सात के छात्रों ने कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं को विदाई दी।

    कार्यक्रम का शुभारंभ जूनियर छात्रों ने सीनियर साथियों को दही-पेड़ा खिलाकर किया। कक्षा आठ के छात्रों ने प्रधानाचार्य, शिक्षिकाओं एवं कक्षा सात के छात्रों ने सीनियर साथियों को रोचक टाइटिल दिए। इस दौरान निकाले गए लकी ड्रा में अरबाब आलम, नितांत व नीतिश क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य अंजू जैन ने बच्चों को पुरस्कृत कर उन्हें शुभकामना दी। अंत में सभी बच्चों को उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर शिक्षिका ज्योति प्रभा, सपना खन्ना, यशी मुद्गल, आकांक्षा आर्य आदि मौजूद रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल बाद परिषदीय

    विद्यालयों में हुई परीक्षा

    जागरण संवाददाता, बिजनौर: परिषदीय स्कूलों में बुधवार से लिखित वार्षिक परीक्षा शुरू हुई।

    कोरोना की वजह से परिषदीय स्कूलों की परीक्षा पर दो साल से ग्रहण लगा था। बच्चों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया था। मंगलवार को स्कूलों में मौखिक परीक्षा हुई और बुधवार से लिखित परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के लिए मंगलवार को प्रश्न पत्र स्कूलों में भिजवा दिए गए थे। बुधवार को स्कूलों में शिक्षकों ने प्रश्न पत्र खोले तो कुछ जगह पर प्रश्न पत्र बच्चों की संख्या के अनुपात में कम रहे। शिक्षकों ने प्रश्न पत्रों की फोटो कापी कराकर बच्चों में वितरित की। बीएसए जयकरन यादव ने कई स्कूलों में जाकर परीक्षा का मुआयना किया। बीएसए के अनुसार भी स्कूलों में प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए हैं। हो सकता है कि कहीं एक दो प्रश्न पत्र कम रह गया हो। उन्होंने कहा कि शिक्षक परीक्षा कराने में कोई लापरवाही न करें।

    comedy show banner
    comedy show banner