Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झूठी निकली लूट की सूचना, पांच पर कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 10:53 PM (IST)

    नूरपुर क्षेत्र के बाखराबाद खटाई में ईंट भट्ठे पर हुई लूट की घटना पुलिस जांच में फर्जी पाई गई। बताया जा रहा है कि भट्टा संचालक द्वारा जिन आरोपितों के नाम बताए गए उनसे पूछताछ के बाद मामला रुपयों के लेनदेन का निकला। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भट्टा संचालक समेत पांच लोगों का शांति भंग की धाराओं में चालान किया है।

    Hero Image
    झूठी निकली लूट की सूचना, पांच पर कार्रवाई

    जेएनएन, बिजनौर। नूरपुर क्षेत्र के बाखराबाद खटाई में ईंट भट्ठे पर हुई लूट की घटना पुलिस जांच में फर्जी पाई गई। बताया जा रहा है कि भट्टा संचालक द्वारा जिन आरोपितों के नाम बताए गए, उनसे पूछताछ के बाद मामला रुपयों के लेनदेन का निकला। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भट्टा संचालक समेत पांच लोगों का शांति भंग की धाराओं में चालान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार सुबह बाखराबाद खटाई स्थित भट्ठे स्वामी इरशाद ने पुलिस को पांच लाख रुपये लूट की सूचना दी थी। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक डा. प्रवीन रंजन व सीओ चांदपुर शुभ सुचित कुमार ने कोतवाल रविद्र कुमार वर्मा के साथ घटनास्थल पहुंचकर भट्ठा स्वामी से घटना की बाबत जानकारी ली थी। भट्ठे स्वामी ने पड़ोसी गांव बल्दाना शफीपुर के तीन लोगों समेत 12 लोगों पर लूट का आरोप लगाया था। पुलिस ने इरशाद द्वारा बताए गए लोगों को दबिश देकर हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। लूट की घटना झूठी निकली। थाना प्रभारी ने बताया कि इरशाद व उनके बीच मिट्टी डालने के रुपयों को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद लूट का रूप दिया गया। उक्त मामले में इरशाद उसके भाई इसरार, मजदूर सोनू निवासी अफजलपुर बलिदानी तथा दूसरे पक्ष के नाजिर व नफीस निवासी बलदाना सफीपुर का शांत भंग शांति भंग में चालान कर दिया गया है।

    बालिकाओं के कानों से बालियां लेकर दो युवतियां फरार

    नहटौर क्षेत्र के मोहल्ला अफगानान कपड़ा दिखाने का झांसा देकर दो युवतियों ने राशन डीलर की दो पुत्रियों के कान की बालियां लेकर फरार हो गई।

    मोहल्ला अफगानान निवासी राशन डीलर तारिक मंसूरी के मकान में दो युवतियां आई तथा उनकी पत्नी से कपड़ा देखने की बात कही। बताया जाता है कि उन्होंने उनसे पुरानी जान-पहचान बताते हुए उनकी दो पुत्रियों को अपने साथ कपड़ा लेने के लिए भेजने की बात कही। उनकी पत्नी ने दोनों को उनके साथ साथ भेज दिया। कुछ दूर एक गली में जाकर दोनों युवतियों ने दोनों बालिकाओं से कानों की सोने की बालियां उतारकर फरार हो गई। इस घटना की जानकारी दोनों बालिकाओं ने घर पहुंचकर अपने स्वजनों को बताया। उन्होंने दोनों युवतियों की काफी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। बाद में शारिक अहमद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक जयकुमार ने बताया कि युवतियों की खोजबीन करते हुए जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।