Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण की भेंट चढ़ा फुटपाथ, राहगीर परेशान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 20 Oct 2021 08:44 AM (IST)

    शहरी क्षेत्रों में राहगीरों की आवाजाही के लिए सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाए जाते हैं कितु फुटपाथ पर आड़े-तिरछे वाहन खड़े होने की वजह से अक्सर दुर्घटनाओं क ...और पढ़ें

    Hero Image
    अतिक्रमण की भेंट चढ़ा फुटपाथ, राहगीर परेशान

    जेएनएन, बिजनौर। शहरी क्षेत्रों में राहगीरों की आवाजाही के लिए सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाए जाते हैं, कितु फुटपाथ पर आड़े-तिरछे वाहन खड़े होने की वजह से अक्सर दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। अक्सर मुख्य चौराहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शहरी क्षेत्रों में चलाए जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान की राजनैतिक दबाव में हवा निकल जाती है, यही वजह है कि शहरी क्षेत्र में फुटपाथ अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए। पालिका परिषद बिजनौर की आबादी करीब एक लाख है। शहर में सर्राफा बाजार से मुख्य डाकघर तक फुटपाथ नहीं हैं। मुख्य डाकघर से लेकर शास्त्री चौक पर सड़क के दोनों ओर फुटपाथ हैं, लेकिन इस फुटपाथ पर आड़े-तिरछे वाहनों के खड़े होने के साथ-साथ ठेलों पर फास्ट फूड और फलों की बिक्री होती है। इस कारण इस मार्ग पर पूरे दिन में जाम का झाम रहता है। राहगीरों की जान जोखिम में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजीबाबाद चौक बाजार से जगन्नाथ चौक होते हुए लेकर रेलवे स्टेशन व रोडवेज तक की सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथ पर अतिक्रमण है। जीआइसी से लेकर कंबल कारखाना तक फड़ कारोबारियों ने फुटपाथ को प्रतिष्ठान बना रखा है। स्टेशन रोड व रोडवेज बस स्टैंड पर हाईवे का फुटपाथ ठेले वालों के कब्जे में है। अधिकांश दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ पर रख रखा है। प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान को बंद करते ही व्यवस्था पुराने ढर्रे पर लौट आती है। पैदल चलना हुआ मश्किल

    धामपुर में बड़े शहरों की तर्ज पर अलग से कोई फुटपाथ नहीं है, कितु हाईवे के दोनों ओर इंटरलाकिग ईंट लगाकर राहगीरों के लिए रास्ता बनाया गया है। अतिक्रमण और दुकानदारों द्वारा रखे गए सामान की वजह से यह रास्ता गायब हो गया है। वहीं दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने सामान रख रखा है। पूरे दिन रेहड़ी, सब्जी व फल के ठेले वाले खड़े रहते हैं। ईओ सुभाष कुमार का कहना है कि समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है। फुटपाथ में तब्दील हुआ पार्किंग जोन

    चांदपुर में बिजनौर-बदायूं स्टेट हाईवे पर फुटपाथ की जगह अवैध पार्किंग जोन बना हुआ है। इस अवैध पार्किंग को हटाए जाने के मुद्दे पर अफसर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं रोडवेज, गेस्ट हाउस के सामने से लेकर अंबेडकर चौक के फुटपाथ पर डग्गामार वाहन खड़े होते हैं, जबकि कई स्थानों पर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के सामने सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में फुटपाथ तो गायब हो गए हैं। वहीं फुटपाथ ना होने की वजह से राहगीरों की जान का खतरा बना रहता है। इनका कहना है:

    जिला प्रशासन को चाहिए कि फुटपाथ कारोबार करने वाले व्यापारियों के वेडिग जोन निर्धारित करने के साथ बाजार में पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध कराए, ताकि व्यापारी अपना कारोबार करें और राहगीर भी फुटपाथ पर चल सकें।

    मनोज कुच्छल, व्यापारी नेता।

    ---------------------