Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोर कलियुग! बूढ़े ससुर पर डंडे बरसाती रही बेरहम बहू, दूर खड़ा देखता रहा बेटा; वीडियो भी बनाया

    UP Crime उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक बुजुर्ग ससुर को उसकी बहू ने बेरहमी से पीटा। संपत्ति विवाद को लेकर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी दंपती बुजुर्ग के साथ मारपीट कर चुके हैं।

    By Birendra Kumar Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 04 Apr 2025 07:20 PM (IST)
    Hero Image
    UP Crime: वृद्ध ससुर पर डंडे बरसाती रही पुत्र वधू, लाेग वीडियो बनाते रहे। जागरण

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। UP Crime: संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में पुत्र वधू ने अपने ससुर को घर के बाहर निकालकर जमकर डंडे से पीटा। इस दौरान वृद्ध का पुत्र और महिला का पति भी ग्रामीणों के साथ मौके पर खड़ा होकर अपने पिता को पीटे जाने की वीडियो बनाता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार शाम वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित महिला और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- सावधान: महंगा पड़ेगा Ghibli Image से फोटो बनाना, साइबर क्राइम में यूज हो सकता है फेशियल डाटा

    संपत्ति को लेकर झगड़ा

    शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव स्वाहेड़ी निवासी दाताराम के तीन बेटे हैं। कुछ समय पहले दाताराम ने अपनी संपत्ति तीनों पुत्रों को बराबरर बांट दी थी लेकिन इसके बाद भी संपत्ति के बंटवारे को लेकर पुत्रों में विवाद चल रहा है। बड़ा बेटे ऋषिपाल और उसकी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजबाला बंटवारे से खुश नहीं थे।

    गुरुवार शाम को बड़े बेटे और उसकी पत्नी ने एक बार फिर पिता से संपत्ति को लेकर झगड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान पुत्रवधू राजबाला ने ससुर से गाली-गालौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपित महिला ने पहले घर के अंदर ससुर की डंडे से पिटाई की।

    लोहे की राड और डंडा लेकर ससुर के पीछे आई बहू

    बचाव के लिए शोर मचाता हुआ ससुर भागकर बाहर आ गए। इसके बाद महिला लोहे की राड और डंडा लेकर ससुर के पीछे घर के बाहर आ गई और एक बार फिर डंडे से पिटाई कर दी।

    यह भी पढ़ें- अब Nainital आने वाले वाहनों को चुकाना होगा ज्‍यादा एंट्री टैक्स, 120 से बढ़कर चार्ज हो सकता है 500 रुपये

    इस दौरान महिला का पति ऋषिपाल सामने खड़ा होकर अपने पिता को पत्नी द्वारा पिटते हुए देखता रहा और वीडियो भी बनाता रहा। शोर सुनकर मौके पर आए ग्रामीणों ने भी बुजुर्ग को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया और वीडियो बनाते रहे।

    शुक्रवार को ससुर से की गई मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। उधर, शहर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित दाताराम की तहरीर पर बेटे ऋषिपाल और उसकी पत्नी राजबाला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी दंपती बुजुर्ग के साथ मारपीट कर चुके हैं। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई की जा रही है।