डूडा 31 दिसंबर को हैंडओवर करेगा रैनबसेरा
धामपुर नगर में लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए स्थाई रैन बसेरा का लाभ जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगा। नहटौर रेलवे फाटक के पास बने नवनिर्मित भवन को डूडा विभाग बिजनौर द्वारा 31 दिसंबर को नगर पालिका धामपुर के हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

बिजनौर, टीम जागरण। धामपुर नगर में लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए स्थाई रैन बसेरा का लाभ जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगा। नहटौर रेलवे फाटक के पास बने नवनिर्मित भवन को डूडा विभाग बिजनौर द्वारा 31 दिसंबर को नगर पालिका धामपुर के हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पालिकाध्यक्ष द्वारा डीएम से मिलकर इसे जल्द शुरू कराने की मांग की गई थी।
नगर पालिका द्वारा अभी तक रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रैन बसेरा बनाया जाता है। कुछ समय पहले यहां रोडवेज से आगे नहटौर रेलवे फाटक के पास डूडा विभाग बिजनौर द्वारा स्थाई रैन बसेरा बन कर तैयार हो चुका था, लेकिन काफी समय से इसके शुरू होने का इंतजार था। सर्दियों से पूर्व इसे शुरू कराने के लिए पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता ने तीन बार डीएम उमेश मिश्रा से मुलाकात कर जल्द शुरू कराने की मांग की थी। पालिकाध्यक्ष की मांग पर बीते 27 नवंबर को एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह ने इसका निरीक्षण किया और जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे।
पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता व ईओ सुभाष कुमार ने बताया कि पालिका को हैंडओवर करने के लिए डूडा को रिमाइंडर भी भेजा जा चुका है। अब डूडा द्वारा 31 दिसंबर को नवनिर्मित भवन को पालिका को हैंड ओवर किया जाएगा। इस बारे में डूडा के परियोजना अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि सामान के सैंपल पास हो चुके हैं। फर्नीचर, बेड, गद्दे, चादर और अन्य सामान की व्यवस्था जल्द पूरी कर 31 दिसंबर को हैंडओवर कर दिया जाएगा। सिख संगत ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया
नहटौर में गुरुद्वारा परिसर में शहीदी दिवस पर चल रहे आठ दिवसीय सुखमनी पाठ और कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हो गया। समापन पर लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में सिख संगत ने गुरू का प्रसाद ग्रहण किया।
श्रीगुरु गोविद के चार साहिबजादों और माता गुजर कौर के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा सभा द्वारा आठ दिवसीय कार्यक्रम किया गया था, जिसमें सुखमनी पाठ किया गया। मंगलवार को गुरुघर के ज्ञानी शोभा सिंह द्वारा सुखमनी का पाठ समापन किया गया। उन्होंने श्रीगुरु गोविद और उनके साहिबजादों के शहीद होने की गाथा का वर्णन किया। अन्य वक्ताओं ने भी शहीदी दिवस के बारे में अपने विचार रखे और सभी से गुरु के आदर्श अपनाते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। पाठ के समापन पर गुरुद्वारा सभा द्वारा परिसर में लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें संगत ने बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा सभा के अध्यक्ष शक्ति सिंह, हरविद्र सिंह, परविद्र सिंह, निशू, गजेंद्र सिंह, युवराज सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी व महिला पुरुष मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।