Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा में अक्टूबर में फिर से होगी डॉल्फिन की गणना, पिछले वर्ष गंगा बैराज से नरौरा तक दिखी थीं 50 डॉल्फिन

    Updated: Mon, 30 Sep 2024 10:40 PM (IST)

    गंगा में अक्टूबर में फिर से डॉल्फिन की गणना होगी। वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फाउंडेशन की टीम बिजनौर गंगा बैराज से बुलंदशहर के नरौरा बैराज तक अभियान चलाकर डॉल्फिन की गणना करेगी। इससे पता चलेगा कि गंगा में डॉल्फिन का कुनबा कितना बढ़ा है। डॉल्फिन भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है और इसके संरक्षण के लिए मेरी गंगा मेरी सांस अभियान चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    गंगा की धारा में अठखेलियां करती डाल्फिन। सौजन्य: डब्ल्यूडब्ल्यूएफ।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। गंगा की धारा में अक्टूबर में फिर से डॉल्फिन की गणना की जाएगी। देखा जाएगा कि गंगा में डॉल्फिन का कुनबा कितना बढ़ा है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फाउंडेशन) की टीम बिजनौर गंगा बैराज से बुलंदशहर में नरौरा बैराज तक चार से पांच दिन तक अभियान चलाकर डॉल्फिन की गणना करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद है कि इस वर्ष भी गंगा में डॉल्फिन का कुनबा बढ़ेगा। डॉल्फिन राष्ट्रीय जलीय जीव है। उसके संरक्षण के लिए मेरी गंगा मेरी सांस अभियान चलाया जा रहा है। बिजनौर में भी गंगा नदी में डॉल्फिन मिलती हैं। इसका मुख्य कारण केवल गंगा में ही 12 महीने पानी रहना है।

    डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा हर वर्ष गंगा में डॉल्फिन की गणना की जाती है। साथ ही तटीय गांव वालों को डॉल्फिन व अन्य जलीय जीवों के संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया जाता है। गंगा बैराज से शुरू हुई गणना बुलंदशहर के नरौरा बैराज पर जाकर खत्म होती है।

    गंगा में डॉल्फिन की अठखेलियां बढ़ रही हैं और पिछले वर्ष गंगा में 50 डॉल्फिन दिखी थीं। पहली बार डॉल्फिन का कुनबा अर्धशतक तक पहुंचा है। अब गंगा में फिर से डॉल्फिन की गणना की तैयारी शुरू की गई है। हो सकता है कि अक्टूबर के पहले माह में डॉल्फिन की गणना शुरू हो जाए।

    अंधी होती है डॉल्फिन

    गंगा में मिलने वाली डॉल्फिन अंधी होती हैं। ये अपने शरीर से एक तरह की तरंगें छोड़ती हैं और इनकी मदद से ही शिकार करती हैं। गंगा में मिलने वाली छोटी मछलियां ही इनका शिकार होती हैं। डॉल्फिन स्वभाव से शांत होती हैं और ये कभी भी मनुष्यों को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।

    गंगा में डॉल्फिन की स्थिति 

    वर्ष संख्या
    2015 22
    2016 30
    2017 32
    2018 33
    2019 35
    2020 41
    2021 --
    2022 --
    2023 50

    नोट: 2021 में हुई गणना के आंकड़े सार्वजनिक नहीं हुए और 2022 में गणना नहीं हो पाई थी।

    गंगा में डॉल्फिन का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। इसका मतलब है कि गंगा में डॉल्फिन के संरक्षण के लिए आदर्श स्थिति हैं। अक्टूबर में फिर से डॉल्फिन की गणना की जाएगी। उम्मीद है कि गंगा में डॉल्फिन का कुनबा बढ़ेगा। 

    -संजीव यादव, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ

    यह भी पढ़ें: Delivery Boy Murder : COD पर मंगवाया मोबाइल, डिलीवरी ब्वॉय ने मांगे पैसे तो तार से गला घोंट की हत्या- शव को नहर में फेंका