Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन तक जिले सीमाएं रहेगी सील

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Feb 2022 11:49 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव के चलते बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है । उत्तराखंड समेत जिले की अन्य सीमा पर दो दिन तक लगातार चेकिंग चलेगी। इस दौरान हर वाहन तलाशी के ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो दिन तक जिले सीमाएं रहेगी सील

    बिजनौर, जागरण टीम। विधानसभा चुनाव के चलते बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है । उत्तराखंड समेत जिले की अन्य सीमा पर दो दिन तक लगातार चेकिंग चलेगी। इस दौरान हर वाहन तलाशी के बाद ही जा सकेगा। अनावश्यक लोगों पर इधर उधर जाने पर रोक रहेगी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को जिले में आठ विधानसभाओं पर मतदान होना है। एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि चिड़ियापुर बार्डर, अफजलगढ़ , नगीना देहात बॉर्डर पर बैरियर लगाकर 24 घटे चेकिंग की जा रही है। रविवार और सोमवार को जिले भर में विशेष सतर्कता रहेगी। विधानसभा की घेराबंदी के का भी इंतजाम किया गया है। एक विधानसभा दूसरे विधानसभा में भीड़ को जाने के रोकने के लिए जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं। 72 स्टैटिक और 72 सर्विलास टीम में भी सक्त्रिय रहेगी। चादपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने पाडव नगर पुलिस चौकी पर चेकिंग की और आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि चुनाव को शातिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है। 30 हजार रेड, ग्रीन और यलो कार्ड बाटे गए हैं। यातायात रूट में रहेगा बदलाव

    रविवार को बिजनौर शहर में तीन जगहों से पोलिग पार्टियों को रवाना होने के चलते ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। एसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि नगीना रोड से आने वाला ट्रैफिक चक्कर चौराहे से सैंट मैरीज चौराहा होते हुए मंडावर रोड चौराहे से शहर में प्रवेश करेगा। फिर जजी पर पहुंचेगा। नजीबाबाद रोड का ट्रैफिक भी सैंट मैरीज चौराहे से चक्कर रोड होते हुए मंडावर रोड चौराहे पर पहुंचकर शहर में प्रवेश करेगा। मेरठ की तरफ से आना वाला ट्रैफिक भी चक्कर रोड होते हुए मंडावर रोड चौराहे से शहर में आएगा। इस ट्रैफिक को यहीं से निकाला जाएगा।

    --------- शहर में सीधे नहीं होगी एंट्री

    बिजनौर शहर में नगीना रोड पर रेलवे फाटक से चक्कर चौराहे तक वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। नजीबाबाद रोड पर भी शक्ति चौराहे से सेंट मैरीज चौराहे तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। मेरठ रोड पर भी नुमाईश ग्राउंड चौराहा से मित्तल पेट्रोल पंप तक वाहनों के आने जाने पर रोक रहेगी। यहां से सिर्फ पोलिग पार्टियों के वाहन ही आ-जा सकेंगे।