जागरूकता से संचारी रोगों को हराने का किया आह्वान
परिषदीय विद्यार्थियों ने रैली निकालकर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को परिवेश स्वच्छ रखने बीमार होने पर कुशल चिकित्सक से उपचार कराने की सलाह दी।
बिजनौर, जेएनएन। परिषदीय विद्यार्थियों ने रैली निकालकर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। शिक्षकों ने ग्रामीणों को परिवेश को स्वच्छ रखने, नालियों, नालों में पानी नहीं ठहरने देने, बीमार होने पर कुशल चिकित्सक से इलाज कराने की सलाह दी।
प्राथमिक विद्यालय मुस्सेपुर की मुख्य अध्यापिका शहनाज परवीन निर्देशन में विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। विद्यार्थियों ने संचारी रोग नियंत्रण के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्राम प्रधान दिलीप कुमार, चौधरी ईशम सिंह की मौजूदगी में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अध्यापिका शहनाज ने कहा कि संचारी रोग को जागरुकता से रोका जा सकता है। ग्रामीण सामूहिक रूप से अपने परिवेश को साफ-स्वच्छ बनाने में सफाई कर्मियों को सहयोग करें, खुले स्थान पर कूड़ा न डालें, शुद्ध पानी का इस्तेमाल करें, खाने से पहले और खाने के बाद हाथ साबुन से धोएं, मच्छर, मक्खी पनपने नहीं दें आदि छोटी-छोटी बातों पर अमल करें तो संचारी रोगों की रोकथाम की जा सकती है। चंद्रप्रकाश सैनी, आफ्शा खानम, सुषमा रानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता देवी, आशा जयवती प्रजापति, जोगराज सिंह, फरीद अहमद, मुजाहिद मंसूरी, पूनम, सविता आदि का सहयोग रहा।
नगर में चलाया अतिक्रमण
हटाओ अभियान
संवाद सूत्र, नहटौर : पुलिस ने नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कई दुकानों व स्थानों से अतिक्रमण हटवाया ।
बुधवार को पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड, झालू चौराहा, हल्दौर चौराहा पर अतिक्रमण हटवाया। पुलिस ने चौराहों पर लगने वाले ठेलों, फड़ और वाहनों को हटाया। साथ ही दुकानदारों से भी सामान बाहर तक नहीं लगाने की चेतावनी दी। ठेले और फड़ वालों से कहा कि जो सीमा से बाहर ठेला या फड़ लगाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया एजेंसी चौराहा, मोहल्ला नौधा, मुख्य बाजार आदि अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है। इन स्थानों पर भी अतिक्रमण हटवाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।