Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: फाइनेंस कंपनी के एजेंट गिरफ्तार, महिला और दो बेटियों ने की थी आत्महत्या

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 07:44 AM (IST)

    टंडेरा गांव में कर्ज से परेशान एक परिवार ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट मोहित को गिरफ्तार किया है जो पुखराज पर किस्त जमा करने का दबाव बना रहा था और उसे एफआईआर की धमकी दे रहा था। पुलिस अन्य साहूकारों और फाइनेंस कंपनी की भूमिका की भी जांच कर रही है और लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी कर रही है।

    Hero Image
    नूरपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपित। सौजन्य पुलिस

    संवाद सूत्र, जागरण नूरपुर। टंडेरा गांव की महिला एवं उसकी दो पुत्रियों की सल्फाश निगलकर जान दे दी हैं। मौत के मामले में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। हालांकि, अभी तक कंपनी पर कार्रवाई को लेकर पुलिस की खामोशी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के गांव टंडेरा निवासी पुखराज ने कर्जदारों से परेशान हो कर अपनी पत्नी रमेशिया एवं पुत्रियों सीतू और अनिता के साथ सामूहिक रूप से सल्फास सेवन कर लिया था। रमेशिया एवं सीतू की उसी दिन मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई थी जबकि अनिता ने उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज मेरठ में दम तोड़ दिया था। इस मामले में दो फाइनेंस कंपनी और नौ साहूकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    साहूकारों की तलाश, अन्य लोगों की भूमिका की जा रही जांच

    जांच में पता लगा कि पुखराज ने दो वर्ष पूर्व नूरपुर की स्वाभिमान उर्फ जना स्माल कंपनी से ऋण लिया था। ऋण की क़िस्त जमा नही होने पर कंपनी का एजेंट मोहित पुत्र रतिराम निवासी ग्राम सीकरी थाना किरतपुर किश्त जमा करने के लिए पुखराज पर दबाव बना रहा था। दबाव बनाने के लिए वह पुखराज के घर आने के साथ साथ वह मोबाइल फोन पर किश्त जमा करने का दबाव बना रहा था।

    घटना से पूर्व मोहित पांच दिन से लगातार पुखराज को किश्त जमा नही करने पर एफआईआर कराने की धमकी दे रहा था। मोहित की धमकी से घबराए पुखराज ने स्वजन सहित आत्महत्या करने का निर्णय लिया। पुखराज के फोन की सीडीआर से मोहित द्वारा लगातार फोन किए जाने की पुष्टि हुई है।

    प्रभारी निरीक्षक जयभगवान के निर्देशन में उप निरीक्षक देवीप्रसाद गौतम ने पुलिस बल के साथ आरोपित मोहित को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया है।

    सीओ चांदपुर देश दीपक ने बताया कि जांच की जा रही है। अन्य आरोपितों की भूमिका की जांच की जा रही है। साहूकारों के बारे में जानकारी की जा रही है। फाइनेंस कंपनी की लाइसेंसक की जांच रही है। जांच में मानक के अनुरूप वसूली हुई तो उसका लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाएगी।