न्यायालयों में आनलाइन जमा होगी कोर्ट फीस
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सिविल जज सीनियर डिवीजन सलोनी रस्तोगी ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार अब जनपद न्यायालयों में कोर्ट फीस आनलाइन व्यवस्था के अन्तर्गत जमा की जाएगी। जिसके संबंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने अधिसूचना जारी कर दी है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सिविल जज सीनियर डिवीजन सलोनी रस्तोगी ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार अब जनपद न्यायालयों में कोर्ट फीस आनलाइन व्यवस्था के अन्तर्गत जमा की जाएगी। जिसके संबंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने अधिसूचना जारी कर दी है। उक्त नियमावली के अनुपालन में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालयों एवम वाह्य न्यायालयों में कोर्ट फीस भुगतान की सुविधा आनलाइन कर दी गई है। जिसके माध्यम से समस्त अधिवक्तागण, वादकारीगण अथवा अन्य स्टेक होल्डर ई पे पोर्टल के माध्यम से ई-कोर्ट फीस जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि समस्त न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ई-कोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन के लिए अपने-अपने न्यायालयों के मुन्सरिम अथवा किसी अन्य कर्मचारी को भी नामित कर दें। न्यायालय के नामित कर्मचारी एवं कंप्यूटर अनुभाग मुजफ्फरनगर के सिस्टम आफिसर अधिवक्तागण अथवा वादकारीगण के भुगतान करने के बाद स्टाक होल्डिग कारपोरेशन आफ इंडिया आनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से भुगतान को संयुक्त रूप से सत्यापित किया जाएगा। आनलाइन सफल भुगतान लाक/ वेरीफाई होने के बाद इसका विवरण सीआइएस साफ्टवेयर में अपडेट एवं भुगतान का प्रिटआउट सुरक्षित कर पीठासीन अधिकारियों से भी अवलोकन करवाया जाना है।
उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर व वाह्य न्यायालय बुढ़ाना, कलक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में किया जाएगा। इसमें आपराधिक, 138 एनआइ एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका, बिजली एवं पानी के बिल, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व वाद, तथा सिविल वादों का निस्तारण किया जाएगा। पालीथिन के प्रयोग पर दुकानदारों से वसूला जुर्माना
संवाद सूत्र, मोरना : कस्बा भोकरहेड़ी में नगर पंचायत ने पालीथिन के प्रयोग के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया। पालीथिन का प्रयोग करते पाए जाने पर कई दुकानदारों व फल विक्रेताओं से जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के डर से कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर भाग गए।
अधिशासी अधिकारी सुरजीत गौतम के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मी संजीव कुमार शील, अभिषेक वत्स, सभाषचंद, पवन शर्मा, नीरज कुमार आदि टीम के सदस्यों के द्वारा कस्बे के मेन बाजार में पालीथिन के प्रयोग के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया। दुकानदार व ठेली पर फल बेचने वाले के पांच लोगों से पालीथिन का प्रयोग करते पाए जाने पर 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर पंचायत की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया तथा कुछ दुकानदार प्रतिष्ठान बंद कर भाग गए। ईओ ने बताया कि टीम ने डेढ़ किलो पालीथिन जब्त की है। पालीथिन के प्रयोग के विरुद्ध धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।