Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोतल में पेट्रोल देने पर प्रतिबंध, नोटिस चस्पा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 11:42 PM (IST)

    पिछले दिनों कानपुर सहित कई स्थानों पर हुई हिंसा के बाद से पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है।

    Hero Image
    बोतल में पेट्रोल देने पर प्रतिबंध, नोटिस चस्पा

    बोतल में पेट्रोल देने पर प्रतिबंध, नोटिस चस्पा

    बिजनौर, जागरण टीम। पिछले दिनों कानपुर सहित कई स्थानों पर हुई हिंसा के बाद से पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है। सभी पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल देने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। मंगलवार को धामपुर के सभी पेट्रोल पंपों पर इस आदेश को चस्पा कर दिया गया। पिछले दिनों जुमे की नमाज के बाद कानपुर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बवाल व हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं। किसी भी अप्रिय घटना व आगजनी की घटना को रोकने के लिए डीएम उमेश मिश्र एवं एसपी डा. धर्मवीर सिंह की ओर से सख्ती बरतते हुए बोतल में पेट्रोल ना देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीएम-एसपी के आदेश का पालन करते हुए धामपुर के पेट्रोल पंप संचालकों ने भी अपने-अपने पंप पर आदेश की कापी चस्पा कर दिया है। नेताजी सुभाष मार्ग स्थित आलोक फिलिंग स्टेशन के संचालक सरदार सतमीत सिंह मन्नी ने बताया कि कई स्थानों पर हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने बोतलों में पेट्रोल देने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। उनके पास भी आदेश की प्रतिलिपि आई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने पेट्रोल पंप पर इसके चस्पा कर दिया है। उन्होंने बताया कि किसी को भी बोतल में पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें