Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खोपड़ी में छेद कर दूंगा... व्यापारी ने सामान के पैसे मांगे तो सिपाही ने दी धमकी, SP अभिषेक झा ने की कार्रवाई

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 12:56 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर में सिपाही ने किराना व्यापारी से गाली-गालौज की और सिर में गोली मारकर छेद करने की धमकी दी। व्यारियों ने इसके बाद आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक और अधिकारियों से शिकायत कर धमकी देते सिपाही की वीडियो सौंपी। इस प्रकरण में एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया और सीओ नगीना को इसकी जांच सौंपी है।

    Hero Image
    Bijnor News: बिजनौर के एसपी हैं अभिषेक झा।

    संवाद सूत्र जागरण कोतवाली देहात (बिजनौर)। किराना व्यापारी से कोतवाली देहात थाने में तैनात एक सिपाही ने गुरुवार रात गाली-गालौज की। सिपाही ने दुकान से लिए सामान के पैसे मांगने पर व्यापारी के सिर में गोली मारकर छेद करने की धमकी दी। व्यापारियों ने प्रभारी निरीक्षक और अधिकारियों से शिकायत कर धमकी देते सिपाही की वीडियो सौंपी। एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया और सीओ नगीना को इसकी जांच सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा व थाना कोतवाली देहात के मोहल्ला हिंदू कॉलोनी निवासी शोभित जैन की कस्बे में पीएचसी के सामने किराना की दुकान है। गुरुवार रात दो पुलिसकर्मी सनी मलिक और जसवीर सिंह सामान खरीदने दुकान पर पहुंचे। सामान के पैसे के लेन-देन को लेकर पुलिसकर्मी और दुकानदार कहासुनी हो गई। व्यापारी ने इस दौरान सिपाही का एक वीडियो भी बना लिया। वीडियो में सिपाही शोभित के साथ अभद्रता करते हुए गालियां दे रहा है।

    आरोपित सिपाही सन्नी मलिक

    दो घंटे तक व्यापारी थाने में डटे रहे

    सिपाही सनी मलिक दुकानदार से कह रहा है, कि खोपड़ी में गोली माकर छेद कर दूंगा। देर रात जब व्यापारियों को धमकी देने की जानकारी मिली तो वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद विश्नोई, चौधरी वीरपाल सिंह, शिवम जैन, नसीम शम्सी, अंकित अग्रवाल, शोभित जैन कोतवाली देहात थाने में पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक से मिलकर आरोपित सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। दो घंटे तक व्यापारी थाने में डटे रहे। व्यापारियों ने सिपाही को निलंबित करने की मांग की है।

    एसपी ने सिपाही सनी मलिक को लाइन हाजिर कर दिया

    थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराया और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं व्यापारियों ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित की शिकायत और वीडियो प्रसारित होने के बाद एसपी ने शुक्रवार सुबह सिपाही सनी मलिक को लाइन हाजिर कर दिया है। इसकी जांच सीओ नगीना को इसकी जांच सौंपी गई है।

    एसपी अभिषेक झा ने बताया कि एक सिपाही सनी मलिक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सीओ के रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः दहेज में कार नहीं मिलने पर NRI पति ने जर्मनी से वापस भेज दी पत्नी, भाई संग ससुराल पहुंची तो घर में नहीं मिली एंट्री

    ये भी पढ़ेंः मेरठ सौरभ हत्याकांड: कितने दिन की है मुस्कान की प्रेग्नेंसी? अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा

    पहले से विवादित रहे है दोनों

    सिपाही उत्तर प्रदेश पुलिस के दोनों सिपाही पहले से ही विवादित रहे हैं। छह माह पहले रामपुर जिले में तैनात एक सिपाही ने भी अकराबाद के पास दोनों पर सिपाहियों पर जेवरात छीनने का आरोप लगाया था। जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी सिपाहियाें पर परेशान करने का आरोप लगाएं हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner