Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी से ज्यादा प्यारी थी भैंस... ऐसा क्या हुआ कि पति ने पीटकर भगा दिया ससुराल से, महिला ने पुलिस को बताई आपबीती

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:16 PM (IST)

    चांदपुर में दहेज में भैंस की मांग पूरी न होने पर पति राहुल और उसके परिवार वालों ने पत्नी रिंकी को पीटा और घर से निकाल दिया। रिंकी की शादी तीन साल पहले हुई थी और उसे कम दहेज के लिए ताने दिए जाते थे। भैंस लाने में असमर्थता जताने पर राहुल उसकी मां कमलेश भाई पप्पू और बहन रुबी ने मारपीट की।

    Hero Image
    दहेज में भैस नहीं मिलने पर विवाहिता को निकाला, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

    संवाद सहयोगी, चांदपुर (बिजनौर)। दहेज में भैस की मांग पूरी न होने पर पति ने अपने स्वजन के साथ मिलकर महिला को जमकर पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सुलतानपुर निवासी रिंकी की शादी मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम चाहडवाला निवासी राहुल पुत्र प्रेम सिंह के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी। शादी में कम दहेज लाने का ताना देते हुए रिंकी का पति राहुल व अन्य स्वजन मारपीट करते थे।

    भैंस लाने की मांग कर रहे थे ससुरालवाले

    कुछ दिन से आरोपित ससुराल पक्ष के लोगों ने भैस लेकर आने की मांग महिला से शुरू कर दी। रिंकी ने अपने मायके की कमजोर स्थिति का हवाला देकर भैंस की मांग पूरी करने में असमर्थता जाहिर कर दी। मायके से भैंस लेकर आने से इंकार करने से नाराज हुए पति राहुल ने अपनी मां कमलेश, भाई पप्पू और बहन रुबी के साथ मिलकर महिला को जमकर पीटा और घर से बाहर निकाल दिया।

    महिला किसी प्रकार अपने मायके पहुंची और घटना की जानकारी अपने स्वजन को दी। शुक्रवार को रिंकी की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति राहुल सहित चार के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ें - 

    सरकार दे रही है 5000 रुपये महीना... और भी बहुत कुछ, यूपी के युवाओं के लिए बड़ा मौका