Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnaur News : जीजा ने साली के साथ किया गंदा काम, बर्थडे का बहाना कर ले गया सुनसान जगह पर

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 08:03 PM (IST)

    आरोपितों ने किशोरी को जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी जिसके चलते किशाेरी ने डर के कारण स्वजन को नहीं बताया। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी धामपुर में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है। आरोप है कि जीजा मयंक अपना जन्म दिन बताकर किशोरी को बहला-फुसला कर कार में बैठा कर अपने साथ ले गया।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    संवाद सहयोगी, धामपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशाेरी के साथ उसके ही जीजा ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इस घटना में आरोपित का साथ उसके जीजा ने भी दिया।

    घटना बीती तीन अगस्त की है। आरोपितों ने किशोरी को जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी, जिसके चलते किशाेरी ने डर के कारण स्वजन को नहीं बताया। अब पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोचिंग से बहाना कर ले गया जीजा

    क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी धामपुर में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती है। बीती तीन अगस्त को भी वह कोचिंग गई थी। इस दौरान किशोरी की तहेरी बहन का पति 30 वर्षीय मयंक आर्य अपने जीजा लवकुश के साथ कोचिंग पर आया।

    आरोप है कि जीजा मयंक अपना जन्म दिन बताकर किशोरी को बहला-फुसला कर कार में बैठा कर अपने साथ ले गया। जहां किशोरी को कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। उसके सिर में दर्द होने पर कोई दवा भी खिला दी, जिससे किशोरी बेहोश हो गई।

    आरोप है कि दोनों किशोरी को नहटौर में अपने एक परिचित के यहां ले गया, जहां मयंंक ने किशोरी से दुष्कर्म किया। जिसके बाद दोपहर में कार से गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गए और जाते समय उसे जान से मारने और किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी भी दी।

    पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    इसके डर से किशोरी ने स्वजन को कुछ नहीं बताया। जिसके बाद पांच अगस्त को फिर से आरोपित ने डरा-धमका कर किशोरी को बुलाया और धामपुर में आरएसएम कालेज के पास एक मकान में ले जाकर फिर से दुषकर्म किया।

    आरोप है कि इसके बाद भी आरोपित जीजा पीड़िता को ब्लैकमेल करके बार-बार बुलाने लगा। लेकिन किशोरी नहीं गई और परेशान होकर उसने बीती 24 अगस्त को अपने स्वजन को आपबीती सुनाई। जिससे स्वजन में हड़कंप मच गया। सोमवार को पिता ने थाने में तहरीर दी। कोतवाल किशन अवतार ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मयंक आर्य व लवकुश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें : UP Crime : अब बरेली में आंठवी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से दुष्कर्म, खंडहर में ले जाकर आरोपियों ने की घिनौनी हरकत