सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी संस्था युवा रोजगार भारती द्वारा चांदपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं आभा फाउंडेशन की ओर से दो बेटियों का विवाह भी कराया गया। इसमें पहुंचे समाजसेवियों और अन्य लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

बिजनौर, जेएनएन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी संस्था युवा रोजगार भारती द्वारा चांदपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं, आभा फाउंडेशन की ओर से दो बेटियों का विवाह भी कराया गया। इसमें पहुंचे समाजसेवियों और अन्य लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
चांदपुर में हल्दौर रोड स्थित रायल फार्म में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान रविवार को युवा रोजगार भारती, सेवा भारती, विद्या भारती और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य शामिल हुए। वहीं, इस दौरान एक समान विचारधारा वाली समाजसेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यो व आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई। इस अवसर पर आभा फाउंडेशन की ओर से दो गरीब कन्याओं के विवाह भी कराया गया। इसमें संस्थान की डायरेक्टर आभा सिंह व चेयरमैन पुष्पराज सिंह ने सभी वैवाहिक रस्मों को पूरा कराया। मोहल्ला सरायरफी निवासी आशे सिंह की पुत्री राधा का विवाह हल्दौर के गांव फरीदपुर निवासी कमल पुत्र उमरा सिंह और गांव चौंधेड़ी निवासी कालू सिंह की पुत्री प्रीति का विवाह सुवाहेड़ी निवासी हितेश सिंह पुत्र राम सिंह से कराया गया। दोनों के स्वजन और रिश्तेदार भी मौजूद रहे। अब तक आभा फाउंडेशन की ओर से 28 निर्धन बेटियों की शादी कराई जा चुकी है। संघ के सह प्रांत प्रचारक अनिल कुमार, जिला संघ चालक देवेन्द्र सिंह, सह प्रांत संयोजक राजकुमार, प्रांत सेवा प्रमुख जयकिशन, जिला कार्यवाह सुनील समेत अन्य लोग शामिल रहे। स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न
संवाद सूत्र, झालू : स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के निकट न्यू प्लस केयर हास्पिटल के तत्वावधान में रविवार को सुबह दस से बजे शुरू हुए स्वास्थ्य जांच शिविर में 22 मरीजों का उपचार किया गया। इस दौरान कई अनय मरीजों की शुगर की जांच व ईसीजी (दिल की जांच), ब्लड प्रेशर की जांच की। शिविर में डा. कासिम, डा. नवदीप गौड़, डॉक्टर आमिर ने बताया कि शिविर में हार्ट अटैक, फेफड़ों में पानी, बिगड़ी हुई टीबी, दमा, गुर्दे रोगी, पित्त की थैली आदि बीमारियों की निश्शुल्क दवा वितरित की गई। कैम्प में डा. जी एस राजपूत, डा. टीएन वमसी, शालिनी, गौरव वर्मा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।