Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूस हीटर की पाइप लाइन फटने से मजदूर की मौत, तीन घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Nov 2018 10:18 PM (IST)

    स्योहारा (बिजनौर) : स्योहारा की अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड में पानी की टंकी गिरने से जूस हीटर की पाइप लाइन फट गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जब ...और पढ़ें

    Hero Image
    जूस हीटर की पाइप लाइन फटने से मजदूर की मौत, तीन घायल

    स्योहारा (बिजनौर) : स्योहारा की अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड में पानी की टंकी गिरने से जूस हीटर की पाइप लाइन फट गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन मजदूर घायल हो गए। मिल में कामकाज पूरी तरह बंद हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार तड़के करीब चार बजे मिल में लगभग पचास हजार लीटर से अधिक क्षमता की पानी की टंकी अचानक खिसककर नीचे बनी दूसरी पानी की टंकी पर गिर गई। उसी के नीचे गुजर रही जूस हीटर की पाइप लाइन फट गई और वाल खोलने पहुंचा 50 वर्षीय मिलकर्मी सुरजीत ¨सह पुत्र रतन चंद निवासी परागपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की मौत हो गई। उसी स्थान पर काम कर रहे अन्य तीन मजदूर चिरंजी निवासी गो¨वदपुर, राजवीर निवासी मोहल्ला तलाई स्योहारा व बलवीर निवासी हिमाचल प्रदेश घायल हो गए। मिल में अफरा तफरी मच गई। एडीएम प्रशासन विनोद कुमार गौड़, एसडीएम वीरेन्द्र मौर्य, सीओ महावीर ¨सह व थानाध्यक्ष अरिहंत कुमार सिद्धार्थ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक सुरजीत की पत्‍‌नी के अलावा एक पुत्र आशीष व पुत्री प्रियंका हैं। उधर, दो दिन पूर्व ही मिल का पेराई सत्र शुरू होने से मिल में जहां गन्ना भरा है वहीं हादसे के कारण मिल बंद हो गई। मिल शुरू होने में चार से पांच दिन का समय लग सकता है।

    ----

    मिल कालोनी में भरा पानी

    पानी की टंकी गिरने से मिल परिसर व कालोनी में पानी भर गया। लोग घरों से बाहर निकले तो हादसे का पता चला।

    ---

    इन्होंने कहा..

    मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। एक आश्रित को मिल में नौकरी दी जाएगी।

    सुखवीर ¨सह, अध्याशी अध्यक्ष चीनी मिल स्योहारा।