Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर की महिला को सऊदी से फोन पर पति ने दिया ट्रिपल तलाक

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Fri, 24 Nov 2017 02:39 PM (IST)

    आरोप है कि वसीम और उसके परिजन निकाह के बाद से ही दहेज में छह लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

    बिजनौर की महिला को सऊदी से फोन पर पति ने दिया ट्रिपल तलाक

    बिजनौर (जेएनएन)। एक ओर सरकार मुस्लिम महिलाओं पर तीन तलाक के नाम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कानून बनाने की कोशिश में लगी है, वहीं दूसरी ओर तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। एक व्यक्ति ने सऊदी से पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन पूर्व गुरुवार को हल्दौर थाने पहुंची गांव सोतखेड़ी निवासी नगमा पुत्री शकील अहमद ने तहरीर देकर कहा कि उसका निकाह तीन साल पूर्व हीमपुर दीपा थाने के गांव मसीत निवासी वसीम अहमद पुत्र जमील के साथ हुआ था।

    वसीम सऊदी अरब में नौकरी करता है। आरोप है कि वसीम और उसके परिजन निकाह के बाद से ही दहेज में छह लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर वसीम व उसके परिजनों ने कई बार नगमा से मारपीट की। तंग आकर नगमा अपने पिता के घर आ गई और वसीम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया था। करीब तीन माह पूर्व वसीम व उसके परिजनों ने गांव में पंचायत कर नगमा को दो माह बाद अपने साथ ले जाने व उत्पीड़न न करने का वादा कर मुकदमे में समझौता करा दिया था।

    यह भी पढ़ें: Vasco De Gama Patna Express: चित्रकूट में बड़ा रेल हादसा- तीन की मौत, 50 से ज्यादा घायल

    लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी ससुराल वाले नगमा को साथ नहीं ले गए। इसी बीच वसीम सऊदी चला गया। नगमा ने पति वसीम को फोन मिलाकर ससुराल ले जाने के लिए कहा। महिला का आरोप है कि पति ने गालियां देते हुए फोन पर ही नगमा को तीन तलाक बोल दिया। नगमा ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी शिव कुमार गौड़ का कहना है कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: चौबीस नवंबर से सात जनवरी तक 44 दिन तक नहीं चलेगी गोमती एक्सप्रेस