Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 4.45 लाख मतदाताओं के पिता के नाम मेल नहीं खा रहे, वोटर लिस्ट से हो सकते हैं बाहर

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 08:13 PM (IST)

    बिजनौर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में 4.45 लाख मतदाताओं के पिता के नाम मेल नहीं खा रहे हैं। प्रशासन ने इन नामों को शुद्ध करने के लिए मतदाताओं ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। जनपद की आठ विधानसभा सीटों पर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का काम 26 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। पुनरीक्षण के दौरान 2003 और 2025 में भरे गए फार्मों की मैपिंग की जा रही है।

    मैपिंग के दौरान जनपद के 4.45 लाख मतदाता ऐसे मिले, जिनके पिता के नाम मेल नहीं खा रहे। अब प्रशासन ने इन नामों के शुद्ध करने के लिए संबंधित मतदाता से उसके पिता की आइडी मांगी है, ताकि सूची में नाम शुद्ध किए जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद की नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 27 लाख 50 हजार 319 मतदाता है, इनमें 23 लाख 21 हजार 694 मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है।

    पुनरीक्षण के दौरान 72,562 मतदाता ऐसे मिले, जिनकी मृत्यु हो चुकी थी, जबकि दो लाख 30 हजार 926 मतदाताओें ने अपना घर बदल दिया है। वहीं 82 हजार 170 मतदाता ढूंढने के बावजूद बीएलओ को नहीं मिले।

    पुनरीक्षण के दौरान गणना प्रपत्रों की मैपिंग की गई, तो करीब चार लाख 45 हजार ऐसे मतदाता मिले, जिनके पिता का 2003 में दर्ज नाम और गणना प्रपत्र में लिखे नाम से मेल नही खाया।

    इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने बीएलओ के माध्यम से इन नामों के शुद्ध करने के लिए संबंधित मतदाता से उसके पिता की आइडी मांगी है, ताकि सूची में नाम शुद्ध किए जा सके।

    मैपिंग के दौरान बड़ी संख्या पिता के नाम मेल नहीं खा रहे। इन नामों को शुद्ध करने के लिए संबंधित मतदाताओं से उनके पिता की आइडी मांगी जा रही है।

    --वान्या सिंह, उप जिला निर्वाचन एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व