बिजनौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार बड़े भाई की मौत, छोटा घायल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हीमपुर दीपा के पास मुढ़ाल मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार सचिन की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई मनोज घा ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, हीमपुर दीपा (बिजनौर)। गांव मुढ़ाल मार्ग पर शुक्रवार देर शाम तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में मृतक का छोटा भाई घायल हो गया।
गांव गंधोरा निवासी जोगेंद्र सिंह उलेढा विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी के रुप में तैनात है। शुक्रवार को ड्यूटी पर देर हो जाने से उसने अपने पुत्र सचिन को फोन कर लेने के लिए बुलाया था। सचिन 27 वर्ष अपने छोटे भाई मनोज के साथ बाइक परी सवार होकर अपने पिता को बुलाने बिजलीघर जा रहे थे।
मुढ़ाल मार्ग पर जब उनकी बाइक पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली की बाइक से भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से दोनो भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल सचिन ने कुछ देर बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे स्वजन घायल मनोज को इलाज के लिए जलीलपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवाने के साथ ही घटना में शामिल ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक गजेंद्र निवासी धीवरपुरा को हिरासत में ले लिया। बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नही लगा रखा था। सचिन अपने पीछे एक वर्षीय पुत्री रौनक तथा पत्नी को बिलखते छोड़ गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।