Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor: ऊपरी साया बताकर तांत्रिक ने विवाहिता से की छेड़छाड़, पति और ससुर ने सुलगते उपले से जलाया, FIR दर्ज

    By Ajeet ChaudharyEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 10:36 PM (IST)

    Bijnor News एक विवाहिता से ऊपरी साया उतारने के नाम पर एक तांत्रिक ने बंद कमरे में उससे छेड़खानी की। विवाहिता किसी तरह कमरे से बाहर निकली तो पति और ससुर ने उसे सुलगते उपले से जगह-जगह जलाया। महिला ने तांत्रिक पति व ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    Hero Image
    ऊपरी साया बताकर तांत्रिक ने विवाहिता से की छेड़छाड़ (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, मंडावर (बिजनौर) : एक विवाहिता से ऊपरी साया उतारने के नाम पर एक तांत्रिक ने बंद कमरे में उससे छेड़खानी की। विवाहिता किसी तरह कमरे से बाहर निकली तो पति और ससुर ने उसे सुलगते उपले से जगह-जगह जलाया। महिला ने तांत्रिक, पति व ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना मंडावर के एक गांव निवासी विवाहिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी लगभग दो माह पहले मंडावर के ही एक गांव में हुई थी। कुछ दिन पहले उसके सिर और सीने में दर्द होने लगा। ससुरालवालों ने उसे चिकित्सक को दिखाया। उसके ससुर के एक रिश्तेदार ने बताया कि उस पर ऊपरी साया है।

    रिश्तेदार के कहने पर उसके ससुर ने एक कथित तांत्रिक मोहन भगत को उसके इलाज के लिए बुलाया। मोहन भगत ने एक कमरे में पूजा की सामग्री रखकर और उसे बुलाकर श्रृंगार किया और मंत्र पढ़़ते हुए उससे छेड़खानी की कोशिश की। वह विरोध करके बाहर भाग आई तो उसके पति और ससुर ने बाल पकड़कर उसे चिमटे में सुलगते उपले से चेहरे शरीर पर जलाया। पड़ोसियों ने उसे किसी तरह बचाया।

    मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चारों आरोपितों का संबंधित धारा में चालान कर दिया गया है।