अरे बाप रे! यूपी के इस हाईवे पर हैं 27 अवैध कट, मात्र 5 की बंद कर सका NHAI
बिजनौर में सड़क हादसों को देखते हुए डीएम ने काशीपुर-हरिद्वार हाईवे पर पाए गए 27 अवैध कटों को 15 जून तक बंद करने का आदेश दिया है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई गई। अधिकारियों को बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा जब्त करने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुरक्षात्मक उपाय करने के भी निर्देश दिए गए।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। जनपद में लगातार होते सड़क हादसों में हर दिन लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में डीएम के निर्देश पर विभिन्न विभागों की टीम ने हाईवे की जांच की। जांच में काशीपुर-हरिद्वार हाईवे पर ही 27 कट सामने आए। एनएचएआई को इन अवैध कटों को बंद करने की जिम्मेदारी दी गई।
गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सामने आया कि मात्र पांच ही कट बंद किए जा सके हैं। नाराज हुई डीएम ने अधिकारियों को हर हाल में 15 जून तक अवैध कटों को बंद करने के लिए निर्देशित किया है।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम जसजीत कौर ने कहा कि सड़क सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की जिंदगी से जुड़ी हुई है, जिसके लिए आवश्यक है कि सड़क सुरक्षा को पूर्ण मानकों के अनुसार सुरक्षित बनाया जाए। डीएम ने काशीपुर-हरिद्वार हाईवे पर चयनित किए गए 27 अवैध कटों को लेकर सवाल किया। जिस पर सामने आया कि 27 कटों में से मात्र पांच को ही बंद किया जा सका है।
लापरवाही पर नाराज डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी। साथ ही हर हाल में 15 जून तक सभी अवैध कटों को बंद करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस और संभागीय परिवर्तन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त रूप से ई-रिक्शाओं की जांच करें और जो भी रिक्शा बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा है उसे सीज करने करें।
इसी के साथ रोडवेज, संभागीय परिवहन और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि संयुक्त रूप से टीम गठित कर जिले में स्थापित रोडवेज बस अड्डे से संचालित होने वाले अवैध वाहनों की चेकिंग करें और जो भी वहां बिना परमिट के संचालित पाया जाए उसे भी सीज करें।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई और परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए सड़क के दोनों ओर प्राथमिकता पर सुरक्षात्मक चिन्ह और रिफिलेक्टर लगवाएं। बैठक में एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
हादसा स्थल की जांच कर दूर करें कमी
डीएम ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि दुर्घटना संभावित जगहों पर टेबिल टाप रोड ब्रेकर भी बनवाएं और वाहन चालकों की सुविधा के लिए उन पर सफेद लाइन भी बनाई जाएं ताकि कम से कम दुर्घटना की संभावना रहे। ऐसे ही जिन स्थानों पर सड़क हादसे हो रहे हैं उन्हें चिंहित कर जांच करें और सामने आने वाली कमियों को दूर करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।