Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण का सरगना लवीपाल मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 09:53 AM (IST)

    Bijnor Police Encounter मुंबई के सिने कलाकार मुश्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल के अपहरण केस में बड़ा खुलासा हुआ है। बिजनौर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरोह के सरगना लवीपाल उर्फ सुशांत चौधरी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा कारतूस और 35 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। अब अपहरण केस में दो आरोपित फरार हैं।

    Hero Image
    बालीवुड कलाकार मुश्ताक खान के अपहरण कांड का सरगना लवीपाल मुठभेड़ में गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। Bijnor Police Encounter: सिने कलाकार मुश्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल अपहरण कांड के मुख्य आरोपित और गिरोह के सरगना लवीपाल उर्फ सुशांत चौधरी को रविवार रात शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लवीपाल के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास एक तमंचा, कारतूस और 35 हजार रुपए बरामद किए हैं।अब अपहरण केस में दो आरोपित फरार हैं।

    रविवार रात दो बजे शहर कोतवाली और स्वाट टीम को सूचना मिली कि मंडावर रोड पर स्थित जैन फार्म में स्थित एक नलकूप पर लवीपाल उर्फ सुशांत चौधरी उर्फ हिमांशु अपने रिश्तेदार शिवम के साथ आने वाला है। सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया। जैसी दोनों वहां पहुंचे तो पुलिस ने उसे ललकारा। इस पर लवीपल ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में शहर कोतवाल बाल बाल बच गए।

    आरोपित लवीपाल।

    पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

    पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शिवम मौका पाकर फरार हो गया। घायल लवीपाल को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी और सीओ सिटी संग्राम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर आरोपित से पूछताछ की। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि लवीपाल ही मुख्य सूत्रधार है। पूरी वारदात की प्लानिंग वही करता था। अभिनेता के अपहरण और फिरौती वसूली का ताना-बाना उसने ही बुना था।

    मुठभेड़ के बाद घायल आरोपित को अस्पताल में कराया भर्ती। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।

    क्या है मामला

    मुंबई के सिने कलाकार मुश्ताक खान का इवेंट बुकिंग के नाम पर 20 नवंबर को अपहरण कर नई बस्ती में लवीपाल के मकान पर रखकर 2.20 लाख रुपए की वसूली की गई थी। इसका मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज है। इसी गिरोह ने दो दिसंबर को हास्य अभिनेता सुनीलपाल का इसी तरीके से अपहरण कर लाखों की वसूली की थी। इसका मुकदमा मेरठ के लालकुर्ती थाने में दर्ज है। 14 दिसम्बर को बिजनौर पुलिस ने इस गिरोह का राजफाश करते हुए पूर्व पार्षद व गैंग्सटर सार्थक उर्फ रिक्की चौधरी, अजीम, सैबुद्दीन निवासी बिजनौर और गाजियाबाद के जनकपुरी निवासी शशांक को जेल भेजा था।

    ये भी पढ़ेंः प्यार में मिले धाेखे का लिखा खाैफनाक बदला, आखिरी बार प्रेमी को मिलने बुलाया और काट दिया प्राइवेट पार्ट

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: आगरा-बरेली सहित यूपी के कई जिलों में होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

    अब दो आरोपितों की और है तलाश

    बिजनौर निवासी अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस ने जेल भेज दिया था। अब गिरोह का सरगना लवीपाल निवासी मोहल्ला रविदास नगर बी-14 नई बस्ती, अंकित पहाड़ी निवासी मोहल्ला शंभा बाजार शहर कोतवाली व लवीपाल के मौसेरे भाई शिवम फरार था। लवीपाल के गिरफ्तार होने के बाद अब दो आरोपित अंकित पहाड़ी और शिवम शेष है।