Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : युवक की गला घोंटकर हत्या, दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर फेंका शव

    By Birendra Kumar Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Mon, 22 Dec 2025 06:14 AM (IST)

    Bijnor News : बिजनौर में एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शव दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर फेंक दि‍या गया। स्वजन ने बताया उसके गले पर चोट के निशान हैं। प ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्‍मक फोटो

    संवाद सहयोगी, जागरण नजीबाबाद (बिजनौर)। दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा जलालाबाद में एक युवक का शव मिला। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संभावना है कि युवक की हत्या कर शव को हादसा दर्शाने के लिए हाईवे पर फेंक दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। युवक की सीडीआर भी जांची जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह थाना कोतवाली नजीबाबाद पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी कि दिल्ली-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा जलालाबाद में पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    मृतक की पहचान किरतपुर के मुहल्ला अहमद खैल निवासी 22 वर्षीय समीर पुत्र दिलशाद के रूप में हुई है। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम हाउस पर स्वजन ने आरोप लगाया कि समीर की हत्या की गई है।
    उसके गले पर चोट के निशान हैं। संभवत: उसका गला घोंटा गया है। हत्या का शव को हाईवे पर फेंक दिया है। स्वजन का कहना है कि शनिवार को वह घर पर अकेला था। उसकी मां परिवार के साथ अपने मायके गई थी। रविवार को समीर की मौसी की सगाई थी। ऐसे में वह घर से जलालाबाद के पास कैसे पहुंच गया। इसकी जानकारी नहीं हैं। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि गला दबाकर हत्या होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम का आकलन किया है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

    सगाई में गए थे स्वजन, घर पर अकेला रुका था समीर

    मृतक समीर के स्वजन उसकी मौसी के रिश्ते में ग्राम बेगावाला (बिजनौर) गए थे। बुखार होने के कारण समीर घर पर रह गया था। मृतक समीर नजीबाबाद कब, कैसे और क्यों गया इसे लेकर स्वजन असमंजस में हैं। मृतक की दो बहन और एक छोटा भाई है। स्वजन ने बताया कि शाम सात बजे तक उससे फोन पर बात हुई थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि युवक को किसी ने बुलाया है। बुलाने के बाद उसकी हत्या की है।