Bijnor News: बिजनौर में बरसात बनी मुसीबत, नदी का जलस्तर बढ़ने पर बारातियों ने नदी किनारे गुजारी रात
Rain In Bijnor बिजनौर और आसपास तीन चार दिनों से हो लगातार बरसात मुसीबतें बढ़ा रही है। यहां एक बारात रविवार को अफजलगढ़ के गांव मनोहरवाली गई थी लेकिन लौटने पर नदी का स्तर बढ़ गया इसीलिए सभी को नदी किनारे रात बितानी पड़ी।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। Bijnor News बिजनौर में लगातार हो रही बारिश से मुसीबत खड़ी कर दी है। यहां बढ़ापुर क्षेत्र के गांव चकउदयचंद छायली निवासी मोहम्मद विशाल की बारात रविवार को अफजलगढ़ के गांव मनोहरवाली गई थी। भारी बरसात के चलते बारात देर शाम बस द्वारा वापस लौट रही थी। इसी बीच पहाड़ा नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस कारण बरातियों को नदी किनारे झोपड़ियों में रात गुजारनी पड़ी।
बरातियों ने झोपड़ियों में गुजारी रात
बरसात के चलते घंटों इंतजार करने पर भी पानी का जलस्तर कम नहीं हुआ और बढ़ गया। सूचना एसडीएम नगीना को दी गई। सूचना पर रात्रि में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बारात में शामिल लोगों से गांव काशीवाला के गुरुद्वारे में ठहरने को कहा।
बारातियों ने राहत की सांस ली
बारात में शामिल लोगों ने पूरी रात नदी किनारे मूंगफली की फसल की देखरेख के लिए बनाई गई झोपड़ियों में गुजरी। वहीं दूल्हा और दुल्हन ने कस्बा निवासी एक परिचित के घर पर रात गुजारी। सुबह पांच बजे बारातियों को ट्रैक्टर-ट्राली से नदी पार कराई गई। तब जाकर बारातियों ने राहत की सांस ली।
लोग घरों में कैद
बिजनौर में रविवार दोपहर 12 बजे से लगातार हो रही तेज बरसात ने लोगों को घरों में कैद करके रख दिया है। बरसात से सभी परेशान हो गए हैं। सभी खेतों में बरसात का पानी लबालब भरा हुआ है। सड़कों का भी कीचड़ से बुरा हाल हो गया है। बाजार में ग्राहक न आने से व्यापारी वर्ग भी परेशान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।