Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: इंटर कॉलेज में शिक्षकों के गुटों में भिड़ंत, आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट, दो घायल

    बिजनौर के एक इंटर कॉलेज में शिक्षकों के दो गुटों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें दो शिक्षक घायल हो गए। दोनों का सीएचसी पर मेडिकल कराया गया है और पुलिस को तहरीर दी गई है। घायल शिक्षकों में से एक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष हैं जबकि दूसरे आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:06 PM (IST)
    Hero Image
    Bijnor News: इंटर कॉलेज में शिक्षकों के गुटों में भिड़ंत

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। इंटर कॉलेज में मंगलवार सुबह कुछ शिक्षकों में जमकर मारपीट हो गई, इसमें दो शिक्षक गंभीर घायल हो गए। दोनों का सीएचसी पर मेडिकल कराया गया है। दोनों की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों घायल शिक्षक, शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं। बताया गया है कि काफी समय से कॉलेज में शिक्षकों के बीच गुटबाजी चल रही है, जिसको लेकर मंगलवार को इतनी बड़ी घटना हो गई। 

    केएम इंटर कॉलेज में अनिल कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय श्रीराम सिंह निवासी शिवनगर कालोनी गणित के अध्यापक हैं, जबकि महेंद्र सिंह पुत्र मुरारी सिंह निवासी न्यू धामपुर सिटी जीव विज्ञान के शिक्षक हैं। 

    मंगलवार सुबह लगभग 8:30 बजे अनिल कुमार सिंह और महेंद्र सिंह व उनके पक्ष में आए अन्य शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें अनिल कुमार व महेंद्र गंभीर घायल हो गए। 

    प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने पुलिस व एसडीएम को सूचना दी। इसके बाद दोनों शिक्षक कोतवाली पहुंचे और पुलिस ने सीएचसी धामपुर में उनका मेडिकल कराया।

    शिक्षक अनिल कुमार सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष हैं। उनका आरोप है कि महेंद्र सिंह ने कॉलेज के एक अध्यापक अभिषेक सिंह के साथ दो दिन पहले गाली गलौज व अभद्रता की थी। 

    मंगलवार सुबह भी प्रार्थना सभा के बाद महेंद्र सिंह ने फिर से अभद्रता शुरू कर दी जिस पर अनिल कुमार ने इसका विरोध किया। आरोप है कि महेंद्र सिंह ने उन पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की जिससे उनके नाक, चेहरे, सीने आदि में चोट आई।

    वहीं महेंद्र सिंह, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उनका आरोप है कि वह सुबह कक्षा 10 में पढ़ा रहे थे, इसी दौरान शिक्षक अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, योगेश आदि कक्षा में आए और उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। सभी ने उनके साथ जमकर मारपीट की जिससे वह गंभीर घायल हो गए। दोनों शिक्षकों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    यह कॉलेज सरकारी है और एसडीएम धामपुर इस कॉलेज की पदेन प्रबंधक हैं। प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने उन्हें भी घटना की सूचना दी। 

    एसडीएम स्मृति मिश्रा ने बताया कि घटना संज्ञान में आई है मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्यवाही की जाएगी। 

    वहीं, कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि अभी दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है मामले की जांच की जा रही है।