Bijnor News: लापता छात्राओं की तलाश में पुलिस ने की कार्रवाई; चंडीगढ़ समेत कई शहरों में की छापेमारी
बिजनौर में लापता छात्राओं की तलाश में पुलिस ने तेजी दिखाई है। पुलिस ने चंडीगढ़ और अन्य स्थानों पर छापेमारी की है। छात्राओं को ढूंढने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
-1763702952467.webp)
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से लापता दो छात्राओं को बरामद करने के लिए पुलिस और स्वाट टीम छापामारी कर रही है। पुलिस की टीमों ने बुधवार रात चंडीगढ़, दिल्ली व हरिद्वार में दबिश दी है। कई ठिकानों पर उनके बारे में जानकारी जुटाई गई, लेकिन अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है।
शहर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी शहर के बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। वह शनिवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली, लेकिन तब से ही लापता है। जानकारी करने पर पता चला कि इसी कॉलेज में पढ़ने वाली मुस्लिम संप्रदाय की बारहवीं की एक छात्रा भी गायब है।
रविवार को स्वजन ने दोनों छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज करा दी गई थी। छात्रा की बरामदगी की मांग को लेकर किशोरी के स्वजन ने शहर कोतवाली में धरना भी दिया था। पुलिस की तीन टीमें छात्राओं की तलाश में जुटी हैं। छात्राओं की खोज के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार जगह-जगह दबिश दी है।
पुलिस हरिद्वार, गाजियाबाद, दिल्ली और चंडीगढ़ समेत एक दर्जन से अधिक जगह दबिश दे चुकी है, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है। गुरुवार किशोरी के स्वजन शहर कोतवाली पहुंचे और बरामदगी की मांग की। शहर कोतवाल धर्मेंद्र साेलंकी ने बताया कि टीमें लगातार छात्राओं की तलाश कर रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।