Bijnor News: विदुर कुटी घाट पर मां गंगे की आरती, सीवीओ बोले- संगठन का आंदोलन जन-जन में लाएगा जागरूकता
आरती के बाद सीवीओ डा. विजेंद्र बालियान ने कहा कि मां गंगा का मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। संगठन द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन जन-जन में जागरूकता लाने का काम करेगा। इससे गंगा को स्वच्छ और निर्मल करने में आसानी होगी।

बिजनौर, जेएनएन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन गंगा समग्र के तत्वावधान में विदुर कुटी घाट पर मां गंगे की आरती की गई। आरती में संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. बिजेंद्र सिंह बालियान सपत्नीक शामिल हुए। आरती का प्रारंभ हर्ष चौधरी ने गंगा गीत गाकर किया गया। संगठन के जिला संयोजक ओमप्रकाश ने सीवीओ का स्वागत किया।
आरती के बाद सीवीओ डा. विजेंद्र बालियान ने कहा कि मां गंगा का मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। संगठन द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन जन-जन में जागरूकता लाने का काम करेगा। इससे गंगा को स्वच्छ और निर्मल करने में आसानी होगी। हालांकि सरकार ने गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रखी हैं, किंतु समाज का हर व्यक्ति किसी कार्य के लिए एकजुटता से लगेगा, तो जल्द सफलता मिलेगी।
गंगा में विसर्जन नहीं करने का आह्वान
डा. मंजु चौधरी ने कहा कि किसी भी प्रकार की धार्मिक वस्तु, मूर्तियां और पूजा सामग्री का विसर्जन गंगा में नहीं किया जाए। वहीं समय-समय पर श्रमदान कर गंगा घाट को साफ कराने का काम किया जाए। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ललित चौधरी ने लोगों से गंगा मैया को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।
गंगा आरती में मधु भूषण, राशि अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, डा. शिल्पी चौधरी, सविता चौधरी, हिमानी गौड़, बृजपाल, चमन सिंह, विनय अग्रवाल, कौशल अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
----------------------------------------------
बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया जोर
बिजनौर, जेएनएन। नगर की न्यू फ्रेंडस कालोनी में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/ जनजाति व जन जागृति मंच के तत्वावधान में हुई बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। वहीं बैठक में संगठन की ब्लाक स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।
रविवार को हुई बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कहा कि समाज में आ रही बुराइयों से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से संगठन बनाया गया है। उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। बैठक में संगठन की ब्लाक स्तरीय कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया।
पूर्व प्रधानाचार्य श्रीराम भारती की अध्यक्षता में तथा राजपाल सिंह के संचालन में हुई बैठक में जिला महामंत्री डा. जितेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, शिवनाथ सिंह, मदनपाल सिंह, रामनाथ सिंह, शिवराज सिंह, भूपेन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह, बृजभान सिंह, राजेन्द्र सिंह, शौवीर सिंह, सूरजपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, भूपेद्र सिंह, अशोक कुमार, सुभाष कुमार, अरुण कुमार, सुभाष कुमार आदि ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।