Bijnor News: निकाह के आठ महीने बाद पत्नी को दिया तीन तलाक, तहरीर पर मुकदमा दर्ज
बिजनौर के थाना रेहड़ क्षेत्र में एक महिला को उसके पति ने निकाह के आठ महीने बाद ही तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे और पांच लाख रुपये और बाइक की मांग कर रहे थे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
संवाद सूत्र, बिजनौर। थाना रेहड़ क्षेत्र के गांव सुल्ताननगर उर्फ सादिकपुर निवासी एक महिला काे उसके पति ने निकाह के आठ महीने बाद ही तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पति व ससुराल वाले दहेज में बाइक और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
थाना रेहड़ क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर उर्फ सादिकपुर निवासी 22 वर्षीय फरमाना खातून पुत्री नसीम अहमद ने बताया कि उसका निकाह आठ महीने पहले अप्रैल 2024 में अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद निवासी नदीम अहमद से हुआ था।
आरोप है कि निकाह के बाद से पति और ससुराल वाले नाराज रहने लगे और दहेज के लिए परेशान करने लगे। दहेज में पांच लाख रुपये और बाइक की मांग काे लेकर आए दिन परेशान करते थे। साथ ही कुछ दिन पहले मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी और घर से निकाल दिया, जिसके बाद से वह मायके में रह रही थी।
बीती चार जनवरी को पति और ससुराल वाले उसके मायके में आए और फिर दहेज की मांग करते हुए अभद्रता की। इस दौरान पति नदीम ने तीन तलाक दे दिया। सोमवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना अध्यक्ष योगेश चौधरी ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सड़क पर लाठी-डंडे चलने से दो युवक घायल
कस्बे में दो पक्ष में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने घटना दो युवको का शांति भंग में चालान किया। कस्बा कोतवाली देहात के नजीबाबाद मार्ग पर आरा मशीन के पास थाना क्षेत्र के गांव सुनपता निवासी देव व सार्थक ने किसी बात को लेकर गौसपुर चौराहा निवासी तनवीर व अनवार के साथ कहासुनी हो गई। उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए।
घटना के समय मार्ग पर काफी भीड़ लग गई। घटना में तनवीर व अनवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलो को उपचार के लिए पीएचसी भिजवाया। पुलिस ने मौके से गांव सुनपता निवासी देव और सार्थक को पकड़कर थाने ले आई । पुलिस ने देव व सार्थक का शांति भंग में चालान कर दिया।
विद्यालय में लगी सोलर प्लेट चुरा ले गए चोर
क्षेत्र के गांव झाल- उलेढ़ा स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में घुसे चेार वहा लगी सोलर प्लेट चोरी कर ले गये। घटना की सूचना थाने में दे दी गई है। विद्यालय परिसर में एक सोलर प्लेट लगी हुई थी। सोमवार की रात विद्यालय में घुसे चोर सौलर पैनल चोरी कर ले गये । सुबह के समय विद्यालय पहुंचे प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार को सोलर प्लेट चोरी होने का पता लगा। प्रधानाचार्य ने घटना की तहरीर थाने में दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।