Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्मदिन पर तलवार से केक काटना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई UP पुलिस, आरोपित युवक के खिलाफ की कार्रवाई

    By Sachin Sharma Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Fri, 24 Oct 2025 07:17 PM (IST)

    Bijnor News : बिजनौर के शिवाला कलां में एक युवक ने दोस्तों के साथ तलवार लेकर केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया। उसे जन्मदिन की पार्टी में तरह से केक काट ...और पढ़ें

    Hero Image

     बिजनौर के शिवाला कला में तलवार से केक काटता युवक। वीडियो ग्रैब  

    संवाद सूत्र, जागरण, शिवाला कला (बिजनौर)। ग्राम शिवाला कला निवासी अनस मंसूरी को जन्मदिन पर तलवार से केक काटना भारी पड़ गया। केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की
    शिवाला कला निवासी अनस मंसूरी पुत्र उस्मान का 18 अक्टूबर को जन्मदिन था। इसकी पार्टी गांव में ही स्थित एक विवाह मंडप में रखी गई थी। जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए कई इंतजाम किए थे। दोस्तों के साथ तलवार लेकर अनस मंसूरी ने केक काटकर जश्न मनाया। इस दौरान बनाई गई वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपित अनस मंसूरी का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के बाद अब संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की भी मौत

    संवाद सूत्र, जागरण गोहावर बिजनौर। ग्राम अस्करीपुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध रमेश सिंह के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा ब्रजेश अपनी पत्नी व बच्चों के साथ धामपुर में रहते हैं। रमेश सिंह छोटे बेटे जावेश सिंह के साथ रहते थे। शुक्रवार दोपहर रमेश सिंह का शव घर में चारपाई पर पड़ा मिला।
    मुहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी की भी लगभग चार माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चलेगा।