Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bijnor News: अंकुल हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार, मारपीट कर हत्या के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था शव

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 06:43 PM (IST)

    बिजनौर के इस्सेपुर में अंकुल की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रेलवे ट्रैक पर घूमने को लेकर हुई कहासुनी के बाद आरोपियों ने अंकुल के साथ मारपीट की और शव को ट्रैक पर फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    नजीबाबाद पुलिस की गिरफ्त में अंकुल के हत्यारोपित। सौजन्य- पुलिस

    जागरण संवादददाता, बिजनौर। इस्सेपुर के अंकुल की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डालने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों में रेलवे ट्रैक के पास घूमने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और शव का ट्रैक पर डाल दिया था। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजीबाबाद थाना क्षेत्र में 28 अप्रैल को नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर मुर्शदपुर रेलवे फाटक के युवक का शव मिला था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने लावारिश में शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। एक महीने बाद 29 मई को नजीबाबाद क्षेत्र के गांव इस्सेपुर निवासी अंकुल से मारपीट का वीडियो प्रसारित हुआ था। वीडियो में चार युवक अंकुल के साथ मारपीट कर रहे थे।

    जांच में पता चला कि नजीबाबाद पुलिस ने जिस शव का लावारिश में अंतिम संस्कार किया था, वह अंकुल का था। पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार आरोपित नजीबाबाद के मुहल्ला मुगलूशाह निवासीगण शाह आलम पुत्र निसार अहमद, जीशान उर्फ चांद पुत्र जहीर, मुहल्ला मकबरा निवासी इकरामुद्दीन उर्फ विशाल और मुहल्ला बांसफोनडान नजीबाबाद निवासी रिहान पुत्र मोबीन बेग को हिरासत में लिया।

    पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात कबूल की। पुलिस ने मृतक के भाई अर्जुन की तहरीर पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि आरोपित नशे के आदी है। घटना के दिन आरोपित रेलवे ट्रैक के पास घूम रहे थे। इसी बीच वहां पर पर अंकुल भी घूम रहा था। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर अंकुल के साथ मारपीट की और वीडियो बना ली। मारपीट के दौरान अंकुल की मौत हो गई। आरोपितों ने अंकुल का शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

    हनक दिखाने के लिए इकरामुद्दीन ने मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दिया। थाना प्रभारी धीरज सोलंकी ने बताया कि आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।