Bijnor: हिस्ट्रीशीटर के कस्टडी से फरारी मामले में दो सिपाही बर्खास्त, पेशी से लौटते समय फरार हुआ था बदमाश
जिला मुरादाबाद के थाना कांठ के कस्बा उमरीकलां के मोहल्ला फरीदगंज निवासी फईम उर्फ एटीएम पुत्र इस्लामुद्दीन पिछले साल जिला कारागार बिजनौर में बंद था। वह शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या लूट चोरी समेत 28 केस दर्ज हैं। पांच मई 2022 को एटीएम की मुरादाबाद में पेशी थी। पुलिस लाइंस से सिपाही दिनेश चंद व राहुल कुमार उसे मुरादाबाद न्यायालय में पेशी पर ले गए थे।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। एक साल पहले बिजनौर जेल से मुरादाबाद पेशी पर गए हिस्ट्रीशीटर फईम उर्फ एटीएम के पुलिस कस्टडी से फरारी के मामले में एसपी ने दो सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया है। इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच 14 (1) चल रही थी। विभागीय जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। बर्खास्तगी की रिपोर्ट आला अफसर समेत मुख्यालय को भेज दी गई है। सिपाही ही बिजनौर जेल से उसे मुरादाबाद पेशी पर ले गए थे।
बिजनौर जेल में बंद था हिस्ट्रीशीटर
जिला मुरादाबाद के थाना कांठ के कस्बा उमरीकलां के मोहल्ला फरीदगंज निवासी फईम उर्फ एटीएम पुत्र इस्लामुद्दीन पिछले साल जिला कारागार, बिजनौर में बंद था। वह शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या, लूट, चोरी समेत 28 केस दर्ज हैं। पांच मई 2022 को एटीएम की मुरादाबाद में पेशी थी। पुलिस लाइंस से सिपाही दिनेश चंद व राहुल कुमार उसे मुरादाबाद न्यायालय में पेशी पर ले गए थे। रास्ते में पुलिसकर्मी उसकी पत्नी से मुलाकात कराने ले लिए मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा में हाशमुपर चौराहे पर ले गए। वहां एक मकान में फहीम पत्नी आसमां से मिलने लगा। सिपाही राहुल व दिनेश बाहर बैठे रहे।
पिछले रास्ते से फरार हो गया था बदमाश
इस दौरान पिछले रास्ते से बदमाश पत्नी के साथ फरार हो गया था। दूसरी पत्नी की सूचना पर पुलिस हरकत में आई थी। इस मामले में मुरादाबाद व बिजनौर के पुलिस अधीक्षक ने जांच कराई थी। एसपी बिजनौर ने इसकी विभागीय जांच कराई। जांच के बाद दोनों सिपाहियों को 14 (1) में दोषी मानते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने बर्खास्त कर दिया है। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है। एसपी ने बताया कि सिपाहियों को दोषी पाया गया है। इसलिए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस लाइंस में तैनात है सिपाही
सिपाही दिनेश चंद व राहुल कुमार आठ महीने पहले बहाल कर दिया गया था। तब से वह पुलिस लाइंस में ड्यूटी कर रहे थे। वहीं बदमाश फईम उर्फ एटीएम की गिरफ्तारी पर एक लाख इनाम की घोषणा की गई थी। फरारी के एक महीने बाद मुरादाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। वह इस वक्त मुरादाबाद के जेल में बंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।