Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ground Breaking Ceremony : यूपी के इस जिले में धरातल पर उतारा जाएगा चार हजार करोड़ का निवेश, 15 हजार को मिलेगा रोजगार...यह है तैयारी

    By Ajeet Chaudhary Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Fri, 07 Nov 2025 01:19 PM (IST)

    बिजनौर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नवंबर के अंत में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी, जिसका लक्ष्य 4000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करना है। इससे 15000 से अधिक रोजगार मिलेंगे। प्रशासन निवेशकों से संपर्क कर रहा है। जिले में पहले भी कई एमओयू साइन हुए हैं, जिनमें से कुछ निवेश धरातल पर उतर चुके हैं। सरकार अब बाकी निवेश को भी साकार करने के लिए प्रयासरत है।

    Hero Image

    जिले में नवंबर के अंतिम सप्ताह में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित होगी। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। उद्योगों में निवेश के लिए जिले में नवंबर के अंतिम सप्ताह में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित होगी। इसमें जिले में अगले कुछ माह में चार हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इससे जिले में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। जिले में उद्यमी जितना अधिक निवेश करेंगे आने वाले समय में और ज्यादा उद्यमियों के आने की भी उम्मीद रहेगी। प्रशासन ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए उद्यमियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर को खेतीबाड़ी और हरियाली के लिए जाना जाता है। हालांकि यहां का चीनी उद्योग उत्तर प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। नगीना में बनने वाले काष्ठकला के आइटम विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। लेकिन खेती के उत्पादों जैसे गन्ने, गेहूं, धान, खोई आदि के रूप में यहां उद्योगों के रूप में प्रयोक होने वाले कच्चे माल भी कम नहीं है। यहां पर्यावरण से जुड़ी कोई समस्या नहीं है तो भूगर्भ जलस्तर भी बहुत अच्छा है। धीरे धीरे सड़कों की स्थिति में भी बहुत सुधार हो रहा है। यह सब बातें उद्यमियों को जिले में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

    दो वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इंवेस्टर्स समिट में जिले में साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू साइन हुए थे। बीते वर्ष लगभग पौने छह हजार करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतर चुका है। अब प्रदेश सरकार फिर से एमओयू को धरातल पर उतारना चाहती है। इसके लिए नवंबर में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होने जा रही है। जिले में चार हजार करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है।

    एमओयू और जीबीसी

    क्षेत्र,    एमओयू, जीबीसी
    खेती,   160, 64

    पशुपालन, 257, 58
    गन्ना और चीनी, 1,230, 740

    सहकारिता, 53, 53
    चिकित्सीय शिक्षा, 261, 261

    एमएसएमई, 763, 250
    ऊर्जा, 593, 408

    आबकारी, 1,325, 1,080
    वन, 291, 18

    हैंडलूम, 420, 106
    उच्च शिक्षा, 200, 200

    उद्यान,1,286, 1,127
    हाउसिंग सोसाइटी, 861, 114

    चिकित्सा, 165, 140
    पर्यटन, 1,155, 259

    जिले के मुख्य निवेशक
    बिंदल चीनी मिल, 660

    डब्ल्यूआइ वेंचर, 600
    एसएलएमजी ब्रेवेंजर्स, 509

    काख्या बीयर बाटलिंग, 260
    विवेक कालेज, 200

    ड्रीम सेवियर, 150
    उत्तम शुगर मिल, 100

    मोहित पेपर मिल, 48
    नोट:राशि करोड़ रुपये में है।

    युवाओं को लाभ लेने को प्रेरित किया जा रहा
    जिले में चार हजार करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए लगातार काम भी किया जा रहा है। युवाओं को भी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित किया जा रहा है।-अमित कुमार, उपायुक्त उद्योग