Chandpur-Hastinapur Road: चांदपुर-हस्तिनापुर मार्ग बनकर हुआ तैयार, जल्दी फर्राटा भरेंगे वाहन
तीन वर्षों से खस्ताहाल पड़े हस्तिनापुर को जोड़ने वाला मार्ग बनकर तैयार हो चुका है। जल्दी ही इस मार्ग पर वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। गंगा नदी का जलस्तर बढने पर मार्ग में बनाये गये तीन नये पुलों से पानी पार होने पर बरसात के दिनों में सड़क के कटने का संकट भी दूर हो गया है।

संवाद सहयोगी, चांदपुर। तीन वर्षों से खस्ताहाल पड़े हस्तिनापुर को जोड़ने वाला मार्ग बनकर तैयार हो चुका है। जल्दी ही इस मार्ग पर वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। गंगा नदी का जलस्तर बढने पर मार्ग में बनाये गये तीन नये पुलों से पानी पार होने पर बरसात के दिनों में सड़क के कटने का संकट भी दूर हो गया है।
सड़क मार्ग से हस्तिनापुर होते हुए मेरठ को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर पुल का निर्माण कराया गया है। इतना ही नहीं चार वर्ष पूर्व पुल का अप्रोच मार्ग बनकर तैयार होने पर अनाधिकृत रुप से मार्ग सुचारु हो गया था। मेरठ की दूरी घटकर आधी रह जाने से मार्ग पर बडी संख्या में वाहनों का आवागमन होने लगा था।
वर्ष 2022 में आई बाढ़ से पुल का अप्रोच मार्ग बह गया था, जिससे पुल से होकर मेरठ जाने का रास्ता बंद हो गया था। रास्ता बंद हो जाने से हस्तिनापुर की और से आने वाले सरकारी कर्मचारियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इस दौरान पुल के पास नाव के पलट जाने से एक अध्यापक की मौत भी हो गई थी।
क्षेत्र के लोग लगातार जनप्रतिनिधियों के साथ ही सरकारी अधिकारियों पर सड़क निर्माण कराने का दबाब बना रहे थे। दो माह पूर्व शुरु हुआ सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। पीडब्लूडी द्वारा गंगा के उस पार चेतावाला गांव के निकट जहा पर बाढ़ के पानी से सड़क कटी थी वहां पर तीन पुल बनाये गये है। पुल बनने से जब गंगा का जलस्तर बढेगा तो पानी उनके नीचे से आसानी से पार हो जायेगा और सड़क कटने की समस्या नही रहेगी।
पुल निर्माण के साथ ही सड़क भी पुरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी हैं। मात्र नये बने पुल के ऊपर तारकोल से सड़क बनाने का काम बचा है। इस बार भीषण बरसात के मौसम में भी इस मार्ग पर वाहन फर्राटा भरत नजर आयेगें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।