Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी से जाना है दिल्ली तो यहां से मिलेगी बस, बैराज पुल पर फिर से शुरू हुआ संचालन

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 05:10 AM (IST)

    बिजनौर में बैराज पुल में खराबी के चलते बसों का संचालन रोका गया था। बाद में इसे गजरौला के रास्ते शुरू किया गया। फिर पुल से संचालन शुरू हुआ लेकिन कटान के चलते डीएम ने दोबारा रोक लगा दी। यातायात पुलिस के निर्देश पर सोमवार दोपहर बाद बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया है जिससे यात्रियों को राहत मिली है।

    Hero Image
    मेरठ-दिल्ली के लिए बैराज पुल पार कर मिल रही बस

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। अगस्त माह में बैराज पुल में खराबी आने की वजह से मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग, मुजफ्फरनगर मार्ग, पानीपत-खटीमा मार्ग पर संचालित रोडवेज की बसों और भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया।

    इस मार्ग पर संचालित बसों को वाया गजरौला होकर निकाले जाने की व्यवस्था की गई थी। बाद में बिजनौर डिपो की बसें बैराज तक और मेरठ और मुजफ्फरनगर की बसों की पुल के पश्चिमी छोर पर आवाजाही शुरू कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सप्ताह पहले से इन सभी मार्गों पर संचालित बसों का संचालन बैराज पुल से शुरू हो गया था। तीन दिन पहले बैराज के बाएं तटबंध पर कटान शरू हुआ, तो डीएम ने रविवार को इस मार्ग पर संचालित रोडवेज की बसों और भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाए जाने के आदेश दिए थे।

    रविवार की देर शाम से इस मार्ग पर बसों का संचालन एक बार फिर बंद कर दिया गया। एआरएम अशोक कुमार का कहना है कि बसें यातायात पुलिस के निर्देश पर बंद की गई है। सोमवार को दोपहर बाद से इस मार्ग पर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। उधर, बैराज पुल पार कर मेरठ-दिल्ली आदि के लिए रोडवेज की बसें मिल रही हैं।