Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News: जंगल में युवक से मारपीट, कपड़े उतरवाए और थूक चटवाया

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 12:11 PM (IST)

    बिजनौर के नजीबाबाद में चार युवकों ने कुछ लोगों पर मारपीट कपड़े उतरवाने और थूक चटवाने का आरोप लगाया है। युवकों के अनुसार उन्हें गंगा स्नान जाते समय रोका गया और जंगल में ले जाकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। वहीं दूसरे पक्ष ने युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवक से मारपीट, कपड़े उतरवाएं और थूक के चटवाया

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम तिसोतरा निवासी चार युवकों ने स्वजन के साथ सीओ कार्यालय पहुंचकर कुछ युवकों पर जबरन जंगल में ले जाकर मारपीट करने, कपड़े उतरवाने और थूककर चटवाने का आरोप लगाया है। 

    मामले की गंभीरता देखते हुए सीओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। वहीं, दूसरे पक्ष ने शिकायत करने वाले युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए नांगलसोती थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नांगल थाना अंतर्गत ग्राम तिसोतरा निवासी ऋतिक, मधुर, वीर और मिथुन स्वजन के साथ सीओ नजीबाबाद कार्यालय पहुंचे। प्रार्थना पत्र देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह अनुसूचित जाति के युवक है। 

    23 जून को वह क्षेत्र स्थित बालावाली गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते मे ग्राम लालपुर सौजिमल के निकट पास नांगलसोती के गांव गौसपुर और शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव स्वाहेड़ी छह-सात युवकों ने उन्हें बाइकें लगाकर रास्ते में रोक लिया। जाति सूचक शब्द कहते हुए जबरन बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए। 

    आरोप है युवकों ने जंगल में एक युवक के कपड़े उतरवाये, मारपीट करते हुए युवक से जमीन पर थूककर चटवाया। जमीन पर नाक रगड़वायी। आरोपितों ने चेताया कि पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे। 

    घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना की बहुजन पैंथर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अरुण कुमार ने भी निंदा की है। 

    थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि उक्त मामले में दूसरे पक्ष ने भी लड़की से छेड़छाड़ संबंधी शिकायत की है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।