Updated: Thu, 05 Jun 2025 05:32 PM (IST)
बिजनौर के उमरपुर आशा गांव में संपत्ति विवाद में एक ताऊ ने अपनी भतीजी पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने ताऊ और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ...और पढ़ें
संवाद सूत्र, शेरकोट। क्षेत्र के गांव उमरपुर आशा में मंगलवार रात संपत्ति विवाद में भतीजी पर जानलेवा हमले के मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपित ताऊ और एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। वहीं, युवती का इलाज मेरठ में चल रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंगलवार रात गांव उमरपुर आशा निवासी अनिरुद्ध सिंह का अपने बड़े भाई प्रद्युमन सिंह से विवाद व मारपीट हो गई थी। मारपीट के दौरान अनिरुद्ध की बेटी रिंकी बीच बचाव में आई थी, जिस पर ताऊ प्रद्युमन ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में रिंकी का पेट कट गया था। आरोप है कि ताऊ ने तलवार से रिंकी पर हमला किया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि प्रद्युमन ने लोहा काटने वाला ग्राइंडर चलाकर रिंकी के पेट में हमला किया था। युवती को बिजनौर से मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था, जहां उसका आपरेशन हुआ है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
ताऊ समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस ने ताऊ समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। गुरुवार को आरोपित ताऊ प्रद्युमन सिंह और मारपीट में उसका साथ देने वाले गांव के ही आरोपित मनोज पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है। दोनों आरोपितों का चालान कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।