Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: अब बदलेगा सड़कों और नालों का हाल, इस जिले में 36 KM से ज्यादा निर्माण कार्य प्रस्तावित

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:02 AM (IST)

    बिजनौर पालिका परिषद में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत नए क्षेत्रों में सड़कें और नालियां बनेंगी। 42.46 करोड़ रुपये की लागत से 16.31 किमी सड़क और 19.88 किमी नाले का निर्माण होगा। पालिका प्रशासन ने प्रस्ताव शासन को भेजा है। सीमा विस्तार के बाद भी इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी थी जिसे दूर करने का प्रयास है।

    Hero Image
    विस्तारित क्षेत्र में बनेगी 42.46 करोड़ की लागत से नाले एवं सड़कें

    राजनारायण कौशिक, बिजनौर। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत पालिका परिषद बिजनौर की सीमा में शामिल हुए नए क्षेत्रों में 42.46 करोड़ रुपये की लागत से 16.31 किमी लंबी सड़के और 19.88 किमी. लंबे नालों का निर्माण कराया जाएगा। योजना मंजूरी के लिए शासन को भेजी गई है। मंजूरी मिलते ही विस्तारित क्षेत्रों में काम शुरू करा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर 2020 में पालिका परिषद बिजनौर की सीमा वृद्धि हुई थी। तब पालिका की सीमा में शामिल सात गांव में स्थापित आवास-विकास, भरत बिहार, आदमपुर, रामपुर बकली, बख्शीवाला, जाटान घेर रामबाग, जाटान, तीबडी, फरीदपुर उद्दा, लडापुरा,ज्ञान बिहार, महादेव पुरम शामिल हुए थे।

    शहर की सीमा में शामिल होने से पहले और बाद में इन क्षेत्रों के लोग बिजली, पानी और सड़क की सुविधा से वंचित रहे। मामूली बारिश में इन क्षेत्रोंं में जलभराव की समस्याएं उत्पन्न हो जाती थ। वहीं सड़के खराब होने की वजह से अक्सर दुर्घटना का खतरा बना रहता था।

    कुछ लोगों ने यह मुद्दा डीएम के दरबार में उठाया। इस पर पालिका प्रशासन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री नगर योजना के तहत इन सभी क्षेत्रों में 17 करोड़ 52 लाख 95 हजार रुपये की लागत से 16.31 किमी. सड़क और 24 करोड़ 93 लाख 39 हजार रुपये की लागत से 19.88 किमी नाला निर्माण कराए जाने की कार्ययाेजना तैयार कर मंजरी के लिए शासन को भेज दी।

    पर्याप्त नहीं थे पूर्व में हुए विकास कार्य

    तब पालिका की सीमा में शामिल सात गांव में स्थापित आवास-विकास, भरत बिहार, आदमपुर, रामपुर बकली, बख्शीवाला, जाटान घेर रामबाग, जाटान, तीबडी, फरीदपुर उद्दा, लडापुरा,ज्ञान बिहार, महादेव पुरम में पर्याप्त विकास कार्य नहीं हुए थे। इन क्षेत्रों में आधी-अधूरी सड़के और नालियां बनी हुई थी। लाेग इन नाले, नालियों और सड़कों को पूरा कराए जाने की मांग कर रहे थे।

    मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत पालिका परिषद बिजनौर की सीमा में शामिल हुए नए क्षेत्रों में 42 करोड़ .46 लाख 34 हजार रुपये की लागत से 16.31 किमी लंबी सड़के और 19.88 किमी. लंबे नालों का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए शासन काे भेजा जा चुका है। मंजूरी के बाद उक्त कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

    -विकास कुमार, अधिशासी अधिकारी, पालिका परिषद बिजनाैर

    comedy show banner
    comedy show banner