बिजनौर के इस गांव में गुलदार का आतंक, बेसहारा बछड़े को मारकर खा गया, ग्रामीणों में दहशत
Bijnaur News- UP News- बिजनौर के विजयनगर गांव में एक गुलदार ने बेसहारा बछड़े को मार डाला जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। किसानों ने गुलदार को शावक के साथ खेत में देखने के बाद वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। वन विभाग ने शीघ्र ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीण सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। गांव विजयनगर में गुलदार ने बेसहारा बछड़े पर हमला कर उसे मार डाला। इसको लेकर ग्रामीण भयभीत हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।
रविवार को क्षेत्र के गांव विजयनगर निवासी मनमोहन सिंह नेगी के गन्ने खेत में गुलदार ने एक बेसहारा बछड़े को मार डाला। इसकी जानकारी सोमवार सुबह किसानों को खेतों पर जाने पर हुई। बताया जाता है कि इस बीच उन्हें गुलदार भी शावक के संग खेत में बैठा दिखाई दिया।
इससे खेत में काम करने जा रहे किसान घरों को लौट आए। उन्होंने इस बारे में अन्य लोगों को जानकारी दी। इस पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर खेतों की ओर गए। लेकिन तब तक गुलदार वहां से भाग निकला।
ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार दिखने पर उन्होंने इसकी जानकारी विभागीय अफसरों को दी। लेकिन कोइ कार्रवाई नहीं की गई। रणवीर सिंह, वीरेंद्र रावत, नरेंद्र रावत, हरिराज सैनी, अविनाश सेमवाल, मनमोहन सिंह रावत आदि ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों से पिंजरा लगाने की मांग की है। उधर वन दरोगा सुनील राजौरा ने बताया कि शीघ्र ही टीम भेजकर पिंजरा लगाने का प्रयास किया जाएगा।
...धस्माना-वीरेन्द्र
p, li { white-space: pre-wrap
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।