Bijnor News: ब्रश फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा, अंदर का नजारा देखते ही उड़ गए होश
बिजनौर के शेरकोट में पुलिस ने एक ब्रश कंपनी के लीगल एडवाइजर की शिकायत पर एक फैक्ट्री पर छापा मारकर नकली माल बरामद किया। कानपुर की ईगल ब्रश इंडस्ट्रीज ने नकली ब्रश बेचे जाने की शिकायत की थी। पुलिस ने फैक्ट्री से ब्रश और हैंडल बरामद किए और फैक्ट्री मालिक शाहनवाज व शादाब के खिलाफ मामला दर्ज किया।

संवाद सूत्र, शेरकोट। एक ब्रश कंपनी के लीगल एडवाइजर की शिकायत पर पुलिस ने नगर में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर बनाया जा रहा नकली माल बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कानपुर की ईगल ब्रश इंडस्ट्रीज के लीगल एडवाइजर विकास सूद द्वारा पुलिस से अपनी कंपनी के नाम से नकली ब्रश बनाकर बेचे जाने की शिकायत की थी। जिस पर मंगलवार की शाम पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता को साथ लेकर मुहल्ला समना सराय स्थित लवली ब्रश के नाम से चल रही फैक्ट्री पर छापा मारा।
छापे के दौरान वहां काम कर रहे लोग फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक छापे के दौरान मौके से 10 एम एम के 31 बाक्स कुल 372 ब्रश, 285 प्लास्टिक हैंडल, 1200 रेपर बरामद हुए। शिकायतकर्ता ने बरामद हुए माल की पहचान कापी कर बनाए गए अपनी कंपनी के माल के रूप में की।
सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि बरामद माल को सील कर दिया गया है। बताया कि इस मामले में फैक्ट्री स्वामी शाहनवाज व शादाब निवासीगण मुहल्ला समना सराय के विरुद्ध कापीराइट और ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।