Bijnor News: पूर्व सभासद की बेटे के साथ रोते हुए वीडियो वायरल, पिता व भाइयों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
बिजनौर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा के पूर्व सभासद मोहम्मद दानिश ने अपने पिता और भाइयों पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दानिश के अनुसार उसके भाइयों ने पुलिस के सामने भी उसका गला दबाने की कोशिश की।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। मुहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी पूर्व सभासद ने अपने पिता व भाइयों पर मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसकी वीडियो भी इंटरनेट पर प्रसारित हो रही है। उन्होंने इस संबध में पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पालिका परिषद के पिछले कार्यकाल में सभासद रहे मोहम्मद दानिश निवासी मुहल्ला पहाड़ी दरवाजा ने शनिवार रात इंटरनेट मीडिया (फेसबुक) पर अपने बेटे के साथ रोते हुए एक वीडियो प्रसारित किया।
वीडियो में उसने अपने पिता व भाइयों पर प्रताड़ित करने, मारपीट और घर से बेदखल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पूर्व सभासद के मुताबिक उसने पुलिस से भी शिकायत की। आरोप है कि उसके भाइयों ने पुलिस के सामने भी उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया।
सभासद के मुताबिक उसकी पत्नी मायके गई हुई है। पिता व भाई उसके बारे में भी बिना वजह की बातें और अभद्रता करते हैं। उसने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।