Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छेड़छाड़ के विवाद में भिड़े दो समुदाय के लोग, कई थानों की फोर्स को लेकर सीओ पहुंचे गांव, शांति की अपील

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:17 AM (IST)

    बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव में छेड़छाड़ के पुराने विवाद को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। मस्जिद के पास एक युवक की पिटाई के बाद तनाव बढ़ गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और गांव में शांति बनाए रखने की अपील की। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    नहटौर के गांव बेगराजपुर में पैदल गश्त करती पुलिस।-जागरण

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। नहटौर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर में करीब छह माह पहले वंचित वर्ग और मुस्लिम समाज के लाेगों ने विवाद हुआ था, लेकिन तब दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। बुधवार को वंचित वर्ग समाज का युवक गांव स्थित मस्जिद के सामने से जा रहा था, तभी मुस्लिम समाज के युवकों ने उसे घेर लिया और जमकर पीटा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पथराव भी हुआ, जिससे गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना पर कई थानों की फोर्स गांव में तैनात कर की है। साथ ही पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुस्लिम समाज के पांच आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है।

    यह है पूरा मामला

    गांव बेगराजपुर में बुधवार सुबह करीब 10 बजे वंचित वर्ग समाज का युवक रितिक पुत्र खेमचंद किसी काम से नहटौर गया था। बाइक से वापस घर लौटते समय मुस्लिम समाज के अजीमु ने अपने पुत्र जीशान, फरमान आदि के साथ मिलकर रितिक को गांव स्थित मस्जिद के सामने रास्ते में रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। 

    युवक ने मौके से भागने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपिताें ने उसे घेर कर डंडे से पीटा। मारपीट और मौके पर हुए हंगामे से संबंधित वीडियो भी इस दौरान कुछ युवकों ने बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 

    उधर, वंचित वर्ग के युवक के साथ मुस्लिम समाज के युवकों द्वारा की गई मारपीट की घटना से गांव में तनापूर्ण स्थिति बन गई। सूचना पर सीओ अभि नारायण पांडे कई थानों की फोर्स के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही गांव में पैदल गश्त भी की। 

    इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने अपनी बात को रखते हुए एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए। उधर, गांव में मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। 

    थाना प्रभारी धीरज नागर ने बताया कि घायल युवक रितिक का मेडिकल कराया गया है। घायल युवक के पिता खेमचंद की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी अजीमु, जीशान, फरमान, गुलफाम पुत्र वहाजुद्दीन, आमिर पुत्र इरफान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

    छह माह पहले छेड़छाड़ को लेकर हुआ था विवाद

    सीओ अभि नारायण पांडेय ने बताया कि गांव में दोनों पक्षों के युवकों के बीच छेड़छाड़ को लेकर करीब छह माह पहले भी विवाद हुआ था और युवकों में मारपीट हुई थी, लेकिन तब पुलिस को जानकारी दिए बिना ही दोनों पक्षाें ने समझौता कर लिया था। उसी प्रकारण को लेकर एक बार फिर युवकों ने रितिक को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner