Bijnor News: खिड़की की जाली तोड़कर घर में घुसे चोर, सवा तीन लाख की चोरी
भूतपुरी के आलमपुर गांवड़ी में एक घर में चोरी हुई। चोर खिड़की की जाली तोड़कर घर में घुसे और तीन लाख के जेवर और 16 हजार की नकदी चुरा ले गए। घर के मालिक मोनू कुमार रिश्तेदारी में गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन चोरी संदिग्ध लग रही है।

संवाद सूत्र, भूतपुरी। गांव आलमपुर गांवड़ी निवासी एक व्यक्ति के घर में खिड़की की जाली तोड़कर चोर घुस गए। चोर यहां से नकदी, जेवर समेत सवा तीन लाख का सामान चोरी कर ले गए। घर स्वामी को इसकी जानकारी रिश्तेदारी से वापस लौटने पर हुई। उन्होंने इस संबंध में डायल 112 को जानकारी दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्वजन से घटना के बारे में जानकारी ली।
क्षेत्र के गांव आलमपुर गांवड़ी निवासी मोनू कुमार पुत्र जयराम सिंह का घर हाइवे के किनारे स्थित है। मंगलवार को घर का ताला लगाकर परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे। इस बीच रात में किसी समय चोरों ने उनका घर खंगाल दिया।
बुधवार दोपहर लगभग दो बजे जब वह घर वापस लौटे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। उनके कमरे में लगी खिड़की की जाली भी उखड़ी हुई थी। घर स्वामी के मुताबिक चोर अलमारी में रखे तीन लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर व 16 हजार रुपये की नकदी समेत लगभग सवा तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए।
पीड़ित का अलमारी में रखा पर्स भूतपुरी में स्थित पेट्रोल पंप के पास पड़ा मिला। उन्होंने डायल 112 पर चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष सुमित राठी का कहना है कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।