UP News: नसबंदी की जा रही थी, फिर ऐसा क्या हुआ कि डॉक्टर पर ही भड़क गईं कई महिलाएं
धामपुर के सीएचसी में नसबंदी शिविर में डॉक्टर पर बदसलूकी का आरोप लगा है। आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी परिसर में प्रदर्शन किया और डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि डॉक्टर ने नसबंदी प्रक्रिया में लापरवाही की और एक आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट भी की। उन्होंने उच्च अधिकारियों से डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।

संवाद सहयोगी, धामपुर। सीएचसी में 27 मई को नसबंदी शिविर में जिला अस्पताल से आए एक चिकित्सक पर मरीजों व आशा कार्यकत्रियों से अभद्रता करने का आरोप लगा है। इसके विरोध में बुधवार दोपहर पीएचसी परिसर में कई आशा कार्यकत्रियों ने हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने ज्ञापन देकर चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार दोपहर पीएचसी परिसर में क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकत्री एकत्र हुईं। जहां उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकत्री कुसुम देवी, त्रिवेणी, मंजू, सुमन, सुनीता शर्मा, विमला, शोभा, सीमा वर्मा आदि ने बताया कि मंगलवार को सीएचसी में परिसर में नसबंदी शिविर आयोजित हुआ था। जिसमें क्षेत्र की आशा कुल 16 महिलाओं को नसबंदी के लिए लाई थीं।
आरोप है कि शिविर में जिला अस्पताल से आए एक चिकित्सक ने ठीक से नसबंदी की प्रक्रिया नहीं की और सात महिलाओं को नसबंदी करने से अयोग्य घोषित कर दिया। आशा कार्यकत्रियों का आरोप है कि चिकित्सक ने कई महिलाओं के चीरा लगाया और अन्य प्रक्रिया की, लेकिन ठीक से उपचार नहीं किया।
महिलाओं को बाद में परेशानी भी हुई। इस मामले में एक आशा ने चिकित्सक से कारण पूछा तो आशा के साथ अभद्रता की। आरोप है कि चिकित्सक ने आशा को थप्पड़ भी मारा। जिससे अन्य आशाओं में रोष व्याप्त हो गया।
आशा कुसुम देवी का आरोप है कि पीएचसी प्रभारी की ओर से उन पर नसबंदी शिविर में अधिक से अधिक मरीज लाने का दबाव बनाया जाता है। जब वह मरीजों के लाती हैं, तो इस प्रकार का व्यवहार किया जाता है। इसे लेकर पीएचसी में प्रदर्शन के बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों के नाम ज्ञापन देकर आराेपित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगी। इस बारे में पीएचसी प्रभारी डा. अंकित कुमार से पक्ष जानने का प्रयास किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ, न ही वाट्सएप पर किए मैसेज कर उत्तर दिया। वहीं इस संबंध में सीएमओ कौशलेंद्र सिंह का कहना है कि इस बारे में जानकारी की जाएगी, आरोपों के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।